बच्चे मन के सच्चे होते हैं…. यह आपने कई बार सुना होगा लेकिन चीन के एक बच्चे की खबर पढ़कर आपको लगेगा कि बच्चे वाकई में दिल के बहुत साफ होते हैं। दरअसल, चीन में एक चार साल के बच्चे ने ऐसी हरकत की कि पूरी दुनिया उसकी फैन हो गई। बच्चे ने अपनी सहपाठी यानी क्लासमेट को 12 लाख रुपये की सोने की ईंट गिफ्ट में दे दी।
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक यह घटना चीन के सिचुआन प्रांत की है। यहां एक छात्र चौथी कक्षा में पढ़ता है। छात्र ने अपनी क्लासमेट को एक गिफ्ट दिया। बच्ची भी खुशी-खुशी गिफ्ट लेकर अपने घर पहुंची। अपने अभिभावकों को दिखाया।
अभिभावक गिफ्ट देखकर हैरान हो गए। यह कोई मामूली गिफ्ट नहीं था। सोने की ईंटे थी। बच्ची के पिता ने तत्काल उस बच्चे के अभिभावकों से संपर्क किया, जिसने गिफ्ट दिया था। इस तरह वो बच्चे के घर पहुंचे।
उन्हें पूरी बात बताई। बच्चे के अभिभावकों ने इसके पीछे की जो पूरी कहानी बताई, उसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, घर में सोने की ईंट देख बच्चे ने अपने अभिभावकों से इसका कारण पूछा था। अभिभावकों ने बातों बातों में यह कह दिया था कि यह ईंट बच्चे की शादी के बाद उसकी पत्नी को दी जाएगी। बस फिर क्या था, बच्चे ने अपनी दोस्त को ही यह सोने की ईंट गिफ्ट कर दी। इंटरनेट मीडिया पर यह स्टोरी खूब वायरल हुई।