सोशल मीडिया पर अबीर-गुलाल मूवी को बैन करने की उठी मांग
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद अब हिंदुस्तान के लोगों को सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहिए। इस हमले को लेकर इस वक्त पूरा देश बदले की आग में उबल रहा है और सभी मासूमों की मौत का हिसाब चाहता है, जो बिना किसी गलती के मौत की नींद सुला दिए गए।
इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कड़ा रवैया अपनाया है और एक के बाद एक कई बड़े फैसले कर डाले। तो फिर मीडिया जगत कैसे पीछे रहता….. अब इसी बीच FWICE ने भी बड़ा फैसला लेते हुए सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हानिया-फवाद ने किया रिएक्ट
हालांकि, पहलगाम पर हुए आंतकी हमले के बाद भारत के ही नहीं बल्कि कई पाकिस्तानी स्टार्स ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और दुख जताया। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इस दर्दनाक घटना को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि हादसा कहीं भी हो हम सबके लिए हादसा ही है।

इसके साथ ही पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस दर्दनाक हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।
FWICE ने लिया बड़ा फैसला
खैर, अब FWICE ने भी हमले को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया है। फिल्म फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने बुधवार को ऑफिशयली पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से प्रतिबंध करने का बड़ा ऐलान किया है।
इससे साफ जाहिर हैं कि पहलगाम की इस बड़ी घटना ने हर भारतीय को गहरा दर्द दिया हैं। निहत्थे और घूमने गए ऐसे लोगों को सिर्फ इसलिए मार देना की वो हिंदू हैं ये कहां तक जायज हैं।
इससे हर किसी के मन में पाकिस्तान को लेकर आग लगी हैं।

9 मई को रिलीज होनी थी फिल्म
दरअसल. FWICE ने जो अपना स्टेटमेंट जारी किया है उसमें साफ कहा गया कि हिंदुस्तान के कलाकार अब किसी भी तरह पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ कोई काम नहीं करेंगे।
इसके अलावा इस स्टेटमेंट में ये भी साफ किया गया है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी ये फैसला लागू होगा।

FWICE के इस फैसले से साफ लग रहा है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आने वाली फिल्म को बैन कर दिया जाएगा और सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।
यह भी पढ़ें-
- Baazigar movie के 32 साल: शाहरुख खान की एंग्री यंग मैन इमेज से लेकर दीपक तिजोरी के साथ हुए ‘धोखे’ तक, अनसुनी कहानी!
- Delhi red fort blast एक्सक्लूसिव: जम्मू कश्मीर पुलिस के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 किलो विस्फोटक का असली टारगेट क्या था?
- New Hyundai venue HX 8 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह है?
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया, भूत-प्रेत होते हैं या नहीं?
- Winter bike riding tips: आपकी बाइक की चेन को जाम करने वाला ‘ब्लैक विंटर गम’ क्या है? जान लेंगे तो सर्दियों में होगी सहुलियत






