ताहिर इकबाल ने कहा-अल्लाह पाक अवाम की हिफाजत करे
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
India Pakistan war: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सटीक और विनाशकारी कार्रवाई ने पाकिस्तान की नींव हिला दी है। पाकिस्तान संसद में पूर्व सैन्य अधिकारी और वर्तमान सांसद मेजर (रिटायर्ड) ताहिर इक़बाल रो पड़े।
भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। ताहिर इक़बाल ने संसद में रोते हुए कहा, “मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह पाकिस्तानी अवाम की हिफ़ाज़त करे।”
विशेष बॉक्स: कौन हैं ताहिर इक़बाल?
- नाम: मेजर (रिटायर्ड) ताहिर इक़बाल
- पद: सांसद, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PML-N)
- सेना से जुड़ाव: पूर्व पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर
- वर्तमान भूमिका: पाकिस्तान संसद में सक्रिय भूमिका, भारत-पाक मुद्दों पर अक्सर बयान देते हैं
- ताज़ा बयान: संसद में आंसुओं के साथ भारत से शांति की अपील
दहशत में पाकिस्तान:
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल गहराता जा रहा है। लाहौर, कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में एयरपोर्ट्स के पास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है।
इन तीनों महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स को सिविल ऑपरेशन्स के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे आपातकालीन स्थिति की पुष्टि होती है।
पाकिस्तान की ओर से की गई मिसाइल और ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश के बाद यह कदम उठाया गया है।
आर्म्ड फोर्सेज को बधाई: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा:
“भारतीय सशस्त्र बलों ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमने साफ संदेश दिया है कि भारत की संप्रभुता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। हमारी ताक़त, हमारी जवाबदेही है।”
“कोई आंख दिखाए, ये मंज़ूर नहीं”
राजनाथ सिंह ने कहा, “हम बातचीत के पक्षधर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई आंख दिखाए और हम चुप रहें। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई बताती है कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा।”
लेटेस्ट पोस्ट
- Baazigar movie के 32 साल: शाहरुख खान की एंग्री यंग मैन इमेज से लेकर दीपक तिजोरी के साथ हुए ‘धोखे’ तक, अनसुनी कहानी!
- Delhi red fort blast एक्सक्लूसिव: जम्मू कश्मीर पुलिस के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 किलो विस्फोटक का असली टारगेट क्या था?
- New Hyundai venue HX 8 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह है?
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया, भूत-प्रेत होते हैं या नहीं?
- Winter bike riding tips: आपकी बाइक की चेन को जाम करने वाला ‘ब्लैक विंटर गम’ क्या है? जान लेंगे तो सर्दियों में होगी सहुलियत






