ताहिर इकबाल ने कहा-अल्लाह पाक अवाम की हिफाजत करे
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
India Pakistan war: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सटीक और विनाशकारी कार्रवाई ने पाकिस्तान की नींव हिला दी है। पाकिस्तान संसद में पूर्व सैन्य अधिकारी और वर्तमान सांसद मेजर (रिटायर्ड) ताहिर इक़बाल रो पड़े।
भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। ताहिर इक़बाल ने संसद में रोते हुए कहा, “मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह पाकिस्तानी अवाम की हिफ़ाज़त करे।”
विशेष बॉक्स: कौन हैं ताहिर इक़बाल?
- नाम: मेजर (रिटायर्ड) ताहिर इक़बाल
- पद: सांसद, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PML-N)
- सेना से जुड़ाव: पूर्व पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर
- वर्तमान भूमिका: पाकिस्तान संसद में सक्रिय भूमिका, भारत-पाक मुद्दों पर अक्सर बयान देते हैं
- ताज़ा बयान: संसद में आंसुओं के साथ भारत से शांति की अपील
दहशत में पाकिस्तान:
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल गहराता जा रहा है। लाहौर, कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में एयरपोर्ट्स के पास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है।
इन तीनों महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स को सिविल ऑपरेशन्स के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे आपातकालीन स्थिति की पुष्टि होती है।
पाकिस्तान की ओर से की गई मिसाइल और ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश के बाद यह कदम उठाया गया है।
आर्म्ड फोर्सेज को बधाई: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा:
“भारतीय सशस्त्र बलों ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमने साफ संदेश दिया है कि भारत की संप्रभुता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। हमारी ताक़त, हमारी जवाबदेही है।”
“कोई आंख दिखाए, ये मंज़ूर नहीं”
राजनाथ सिंह ने कहा, “हम बातचीत के पक्षधर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई आंख दिखाए और हम चुप रहें। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई बताती है कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा।”
लेटेस्ट पोस्ट
- मां अमृत प्रिया से जानिए सत्कर्म का असली अर्थ क्या है?
- ठंड के मौसम में बाइक क्यों ज़्यादा तेज़ भागती है? जानें इंजन पर ठंडी हवा का असर और स्पीड टेस्ट का मेजर अपडेट
- क्या जीवन में आनंद संभव है? स्वामी शैलेंद्र सरस्वती का Big Reveal: नास्तिक कौन, आस्तिक कौन?
- धर्मेंद्र के निधन के बाद हुआ बहुत बड़ा खुलासा, जे.पी.दत्ता ने दुनिया के सामने खोल दिया राज
- स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ने बताया, पीठ पीछे बुराई करने वालों संग कैसा हो आपका व्यवहार






