संसद शीतकालीन सत्र के 20वें दिन अंबेडकर मामले पर गहमागहमी, कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
संसद के शीतकालीन सत्र का 20वां दिन भी हंगामेदार रहा। अंबेडकर मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में तीखी बहस और विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्कामुक्की के आरोप लगाए गए। इस घटनाक्रम ने संसद का माहौल गरमा दिया।
संसद का शीतकालीन सत्र समाप्ति की ओर है, लेकिन आखिरी दिनों में भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। 20वें दिन अंबेडकर मामले को लेकर संसद के भीतर और बाहर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने कांग्रेस पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने भाजपा पर संविधान के खिलाफ मानसिकता का आरोप लगाया।
बीजेपी का आरोप:
भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया कि संसद के अंदर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जानबूझकर धक्का दिया, जिससे वे गिर गए। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके कारण वह मेरे ऊपर गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी यह घटना हुई।”
कांग्रेस का जवाब:
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में प्रवेश से रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “मैं जब संसद के मुख्य द्वार से अंदर जा रहा था, तब भाजपा सांसद मुझे रोकने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। यह संविधान पर सीधा हमला है।”
केसी वेणुगोपाल का बयान:
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा बाबासाहेब की छवि खराब करने के लिए सेल्फ डिफेंस का सहारा ले रही है। उनकी सोशल मीडिया टीम ने अंबेडकर जी की जगह सोरोस की तस्वीर साझा की। यह उनके संविधान-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।”
संसद की कार्यवाही बाधित: अंबेडकर मामले पर दोनों दलों के आरोप-प्रत्यारोप के चलते संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। ऐसे हालातों में शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन भी गरमागरम रहने की संभावना है।