कंधे पर नीला निशान देख यूनिट के सदस्य भी चौंकें

सन 1947 में एक फिल्म आई थी। इस फिल्म ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए। फिल्म ने पूरी दुनिया को झकझोंर कर रख दिया। फिल्म का नाम था ‘रोटी’। लीड रोल में सुपरस्टॉर राजेश खन्ना थे, अभिनेत्री मुमताज थी। मन्नू देसाई इसे निर्देशित कर रहे थे।  

फिल्म का एक दृश्य कश्मीर में फिल्माया जाने वाला था। दृश्य कुछ यूं था कि कुत्ते दौडा रहे हैं और राजेश खन्ना अभिनेत्री मुमताज को कंधे पर बिठाकर दौड रहे हैं। वो भी बर्फ पर। डायरेक्टर के ओके बोलते ही राजेश खन्ना ने मजाकिया लहजे में मुमताज से कहा कि ‘चल मोटी बैठ जा कंधे पर’। लेकिन यह शॉट जितना आसान दिखता था उतना ही मुश्किल था। क्योंकि बर्फ की वजह से ठंड काफी ज्यादा थी।

लिहाजा,  यह तो तय था कि एक टेक में तो यह शॉट हो नहीं ही पाएगा। हुआ भी यही। कई टेक लेने पडे। इस सीन में पुलिस थी। कुत्ते थे, जो राजेश खन्ना को मुमताज को लेकर भागते समय पीछा करेंगे। आपको जान कीजिए हैरानी होगी कि इसकी शूटिंग एक दो दिन नहीं पूरे 8 दिनों तक चलती रही। अलग-अलग हिस्सों में इसे शूट किया गया। 8 दिनों तक राजेश खन्ना एक हाथ में बंदूक और कंधे पर मुमताज को बैठाए दौडे। इन 8 दिनों की शूटिंग का नतीजा यह निकला कि राजेश खन्ना के दाएं कंधे पर पूरा नीला निशान बन गया। जब बाद में यूनिट के सदस्यों ने देखा तो हैरान रह गए और दूसरी तरफ राजेश खन्ना की जी भर के तारीफ की कि उन्होंने बिना अपने दर्द की प्रवाह किए कई सारे टेक में आखिरकार यह दृश्य फिल्माया।

Roti movie story, रोटी फिल्म का गाना, rajesh Khanna, rajesh khanna age, rajesh khanna movies, rajesh khanna wife, rajesh khanna actor, mumtaz (actress), mumtaz (actress) movies, mumtaz (actress) age, mumtaz (actress) husband, mumtaz (actress) Instagram, bollywood news,bollywood news hindi,

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here