पहले सीजन से कम होगें एडल्ट कंटेंट

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Rana Naidu Season 2 Release Date: बीते वर्ष 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में साउथ अभिनेता वेंकटेश की वेब सीरीज राणा नायडू ने धमाल मचा दिया था। वेंकटेश और राणा दग्गुबाती की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। यहां तक की नेटफ्लिक्स की मोस्ट वॉच लिस्ट में यह फिल्म टॉप 1 पर रही थी। जिसके बाद मेकर्स ने बताया था कि इसका सेकंड पार्ट भी जल्द आएगा। अब दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। इस सीरीज के दूसरे पार्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है।

कब आएगी राणा नायडू 2

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश इस शूटिंग में व्यस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों मुंबई लौट आए हैं और यहां सीरीज के कुछ अहम सीन्स शूट किए जा रहे हैं यानी वेब सीरीज की शूटिंग अब लास्ट स्टेज पर है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने जुलाई में सीरीज की शूटिंग पूरी हो जाएगी और सितंबर में इसे रिलीज किया जाएगा। उसके पहले अगस्त में इसका ट्रेलर जारी कर रिलीज डेट बताई जाएगी। हालांकि मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पहले सीजन से कम होगें एडल्ट कंटेंट

नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेट सीरीज राणा नायडू के पहले भाग में भर – भर के बोल्ड सीन और अश्लील कंटेंट थे। जिसके चलते सीरीज को कुछ हद तक लोगों ने ट्रोल भी किया था। इतना ही नहीं एक्टर वेंकटेश को भी लोगों ने कोशा था जिसके बाद दूसरे सीजन में एडल्ट कंटेंट को कम किया जा सकता है। इसके स्थान पर एक्शन और इमोशन पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।

पूराने के साथ नए स्टारकास्ट

2013 में आई अमेरिकी क्राइम ड्रामा रे डोनोवन सीरीज का भारतीय रूपान्तरण कर मार्च 2023 में राणा नायडू नामक वेब सीरीज के रूप में नेटफ्लिक्स में रिलीज किया गया। लोगों ने भी इसे खूब पसंद किया। इसके निर्माता सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमान हैं। सीजन 1 में वेंकटेश, राणा दग्गुबाती, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे। रिपोर्ट की माने तो दूसरे सीजन में कुछ नए चेहरे दिख सकते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here