रावण रथी, विरथ रघुवीरा पुस्तक का लोकार्पण
रावण रथी, विरथ रघुवीरा पुस्तक का लोकार्पण

इंडिया इंटरनेशनल एनेक्सी में रावण रथी, विरथ रघुवीरा पुस्तक का लोकार्पण

प्रसिद्ध पत्रकार स्व कृष्ण किशोर पांडेय की रचनात्मक मेधा और वैचारिक दूरदृष्टि को विद्वानों ने बताया अहम और प्रासंगिक

भारतीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति से जुड़े वैचारिक आयामों पर हुई चर्चा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक और चिंतक स्व कृष्ण किशोर पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर उनके आलेख संग्रह ‘रावण रथी, विरथ रघुवीरा’ का लोकार्पण सोमवार शाम राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल एनेक्सी में आयोजित एक सादगीपूर्ण समारोह में किया गया।

वरिष्ठ आलोचक और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक प्रो अजय तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार श्री विवेक शुक्ला, श्री उमेश चतुर्वेदी, श्री विनोद वार्ष्णेय, श्री श्रीपाल जैन आदि गणमान्य लोगों ने पुस्तक का लोकार्पण किया और स्व पांडेय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपनी राय बेबाकी के साथ रखी।

रावण रथी, विरथ रघुवीरा पुस्तक का लोकार्पण
रावण रथी, विरथ रघुवीरा पुस्तक का लोकार्पण

वक्ताओं ने पुस्तक में संकलित आलेखों पर चर्चा के दौरान बीते कुछ दशकों की भारतीय राजनीति और वैश्विक उतार चढ़ाव को बड़ी बारीकी से रेखांकित किया और स्व पांडेय के दृष्टिकोण का विशेष तौर पर उल्लेख किया। वक्ताओं ने स्व पांडेय की वैचारिक प्रखरता और दूरदृष्टि को समकालीन स्थितियों के लिहाज से महत्वपूर्ण और प्रासंगिक बताया।

रावण रथी, विरथ रघुवीरा पुस्तक का लोकार्पण
रावण रथी, विरथ रघुवीरा पुस्तक का लोकार्पण

समारोह में वक्ताओं ने युवा पत्रकारों को आगे बढ़ाने में स्व पांडेय के योगदान की भूरि-भूरि सराहना की। पत्रकार प्रवीण कुमार द्वारा संपादित इस पुस्तक का प्रकाशन बुकस्मिथ ने किया है । इस अवसर पर प्रकाशक श्री अमरेंद्र किशोर सहित बड़ी संख्या में साहित्य, पत्रकारिता और कला जगत से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे। ‎

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here