Rishabh Pant Accident Inside Story: रुड़की स्थित नारसन चौकी के पास का इलाज। समय—शुक्रवार सुबह पांच बजकर 21 मिनट। एक कार तेजी से आती है और डिवाइडर को तोड़कर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। तत्काल इसमें से आग की लपटें निकलने लगती हैं। थोडी देर में पता चलता है कि इस कार में बैठा शख्स कोई और नहीं टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है। हादसे के बाद सडक पर कराह रहे ऋषभ पंत ने सबसे पहले क्या कहा था। किसे बुलाने के लिए कहा था। हादसा कैसे हुआ, इस पर पढिए यह पूरी रिपोर्ट
कैसे हो गया इतना बड़ा हादसा?
दरअसल, ऋषभ पंत अपनी मां से मिलने के लिए रुड़की जा रहे थे। उनकी मर्सिडीज कार की रफ्तार बहुत तेज थी। वह पहले पहल तो डिवाइडर से टकराई, इसके बाद लोहे की बैरिकेडिंग के ऊपर से स्किड करती हुई सडक के दूसरे तरफ पहुंच गई। वाहन फुटपाथ से टकरा गई।
कैसे लगी आग?
पुलिस ने मीडिया को जो बयान दिया है उससे पता चलता है कि ऐसे हादसों में तुरंत आग लग जाती है। क्रिकेटर की कार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। यह बहुत बड़ा चमत्कार है कि वे जीवित बच गए। कार ज्यों ही सड़क के दूसरी ओर जाकर रुकी, कुछ ही सेकंड में उसमें आग लग गई।
किसने पंत को कार से बाहर निकाला?
हाइवे के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से यह सारी कहानी समझ आती है। स्पष्ट दिखता है कि किसी और के मदद करने की संभावना तो है नहीं। क्योंकि कार कुछ ही सेकेंड में आग पकड ली। इसका मतलब तो यही है कि पंत खुद ही बाहर आए होंगे। कार से उठती लपटें इतनी तेज थी कि किसी और व्यक्ति के कार के अंदर घुसने की गुंजाइश नहीं हैं।
पुलिस ने दिखाई तत्परता?
पुलिस को जैसे ही हादसे का पता चला, उसने तत्परता दिखाई। पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल भर्ती कराया और परिवार से संपर्क करने की कोशिश की। सडक हादसे के बाद अस्पताल जाते समय क्रिकेटर ने अपनी मां का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया। पंत चाहते थे कि उनकी मां जितनी जल्दी हो सके उनके पास पहुंचे। हालांकि, मां का नंबर स्विच ऑफ था। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल एक पुलिस जिप्सी पंत के घर भेजी। सुबह करीब छह बजे पुलिस उनके घर पर पहुंच गई। पुलिस ने उनकी मां को सारी बात बताई। पंत के ड्राइवर से बात नहीं हो पा रही थी, ऐसे में पुलिस ने अपनी जिप्सी में पंत की मां को बैठाया और अस्पताल ले आयी। इस बीच पंत की मां से पुलिस के आलाअधिकारी लगातार फोन पर बात कर रहे थे। पंत को ठंड लग रही थी तो उनकी मां से कहा गया कि वे कपड़े भी ले आएं। उनकी मां कार्डिगन लेकर आईं जो आगे से खुला हो ताकि इलाज में दिक्कत न आए।
हादसे के बाद पंत ने क्या कहा?
पुलिस ने अस्पताल में पंत को हादसे का सीसीटीवी वीडियो दिखाया। यह वीडियो देख पंत डर गए। पंत की पहली प्रतिक्रिया थी कि—बस, बच गया मैं तो। पंत ने बताया कि वो अपनी मां को सरप्राइज देना चाह रहे थे। उनकी मां ने भी यही कहा कि हां, ऋषभ पंत ऐसे ही करता है। वह अक्सर उन्हें सरप्राइज देते रहता है।