बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं रितेश देशमुख
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Ritiesh Deshmukh films: रितेश देशमुख बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो किसी भी किरदार में जान फूंकना बखूबी जानते हैं। कॉमेडी हो या फिर नेगेटिव रोल उनकी हर भूमिका लोगों को काफी पसंद आती है। बिग स्क्रीन के बाद अब वह धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।
उनकी साल 2022 में ‘प्लान ए-प्लान बी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद अब वह वेब सीरीज में भी अपना डेब्यू कर रहे हैं। रितेश एक बार फिर से ‘पिल’ के साथ फिर दर्शकों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौट रहे हैं, इसका धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।
‘पिल’ में रितेश देशमुख का किरदार
रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh films) के आगामी प्रोजेक्ट की कहानी उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल हटकर है। ‘पिल’ का 1 मिनट 50 सेकंड का ये ट्रेलर वाकई शानदार है। रितेश देशमुख ने इस सीरीज में डॉ प्रकाश चौहान का किरदार अदा कर रहे हैं, जो कंपनी का डिप्टी मेडिसिन कंट्रोलर है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कैसे दवाई के काले धंधे का जाल बहुत-बहुत दूर-दूर तक फैला हुआ है। जिसका सीन दिखाया जाता है। पीछे से वाइस ओवर आता है- कुछ ऐसी कंपनी हैं, जो ‘लंका’ की तरह हैं और उस पर अंकुश लगाने के लिए एक ‘रामनगरी’ ‘मेडिसिन अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ बनी हुई जो है। इसमें दिखाया जाता है कि कैसे एक फार्मा कंपनी की बनी दवाइयां खाकर कुछ लोगों की मौत हो रही है और कुछ लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिसके बाद उस फार्मा कंपनी की जांच-पड़ताल की जाती है और वहीं से पूरा ड्रामा अनफोल्ड होता है। कंपनी के मालिक रितेश देशमुख को धमकी देते हुए भी ट्रेलर में दिखाई दे रहे हैं। अब कंपनी की छान-बीन करते हुए उनकी जिंदगी में क्या भूचाल आएगा, ये तो सीरीज की रिलीज के बाद ही पता लगेगा।
इस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘पिल’
इसके अलावा कंपनी से धमकियां पाने वाले रितेश देशमुख को घर पर भी उनकी पत्नी की ‘बुली’ कैसे झेलनी पड़ती है, इसे भी बेहद खूबसूरती से छोटे से ट्रेलर में उतारा गया है। ‘पिल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 12 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में रितेश के अलावा एक्टर पवन मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है।