SS राजामौली के बाद एक और डॉक्यूसीरीज का ट्रेलर आया सामने, सलीम – जावेद की जोड़ी पर बनी सीरीज

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

angry young men: ओटीटी में इन दिनों डॉक्यूसीरीज फेमस हो रही हैं। नेटफ्लिक्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो भी कुछ नया करने जा रहा है। जहां नेटफ्लिक्स ने हाल ही में फिल्म निर्माता एसएस राजामौली पर डॉक्यूसीरीज बनाई थी, अब प्राइम वीडियो भी एक डॉक्यूसीरीज सीरीज ला रहा है। ‘एंग्री यंग मैन’  नामक इस डॉक्यूसीरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।  इसमें सलीम खान और जावेद अख्तर की कहानी बताई गई है। 20 अगस्त को इसे प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा।

क्या है इसकी कहानी

एंग्री यंग मेन 1970 के दशक के हिंदी सिनेमा के दिग्गज पटकथा लेखक सलीम-जावेद की कहानी है। जो 1970 के दशक की कुछ सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म्स जैसे ‘शोले’, ‘ज़ंजीर’, ‘दीवार’, ‘यादों की बारात’ और ‘डॉन जैसे कई हिट प्रोजेक्ट्स के लिए स्क्रीन राइटिंग की है। दोनों ने साथ मिलकर, उन्होंने ‘एंग्री यंग मैन’ का किरदार एक सीरियस एंटी हीरो जैसा बनाया था, जिसने अपने गुस्से, विद्रोह और न्याय के लिए लड़ाई से पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया था।

उनके अलग होने की खबरें सालों तक चर्चा में रहीं, और भारतीय सिनेमा में कभी भी इतनी मजबूत पार्टनरशिप नहीं देखी गई। ये डॉक्यूमेंट्री उनकी लाइफ, उनकी राइटिंग, और उनकी विरासत पर एक व्यक्तिगत और इमानदार नज़र डालती है। खुद सलीम-जावेद तो अपनी कहानी सुनाते ही हैं, साथ में भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे जाने माने लोगों ने भी इन दोनों से जुड़े कुछ यादगार किस्से शेयर किए हैं।

किसने बनाई ये सीरीज

‘एंग्री यंग मैन’ को सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसमें आपको सलीम खान, जावेद अख्तर, सलमान खान, फरहान अख्तर, अरबाज खान और जोया अख्तर दिखाई देगें। ‘एंग्री यंग मैन’ सीरीज का डायरेक्शन नम्रता राव ने किया है। बता दें बतौर डायरेक्टर नम्रता का ये पहला प्रोजेक्ट है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here