बच्चे ने पूछा सवाल, बाबा बागेश्वर धाम ने हंसी-हंसी में दी सीख; बीमारी को बताया ‘गराट’ और ‘नौटंकी’
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
baba bageshwar: स्कूल जाने के नाम पर बीमार पड़ने वाले बच्चों की नौटंकी को लेकर बाबा बागेश्वर धाम ने एक बच्चे को मजेदार जवाब दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एक बच्चे ने बाबा बागेश्वर से सवाल किया कि जैसे ही वह स्कूल जाने की तैयारी करता है, वह बीमार हो जाता है। इस पर बाबा ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जिस दिन तुम स्कूल नहीं जाते, उस दिन ठीक रहते हो, गजब की बीमारी है ये!”
बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह बीमारी उन्हें भी हुआ करती थी। जैसे ही स्कूल का समय होता, पेट दर्द शुरू हो जाता था।
लेकिन गाड़ी निकलते ही और दो-चार लेक्चर हो जाने के बाद, सब ठीक हो जाता था। बाबा ने इस तरह की बीमारी को ‘गराट’ यानी बहाना बताया और हंसी-हंसी में बच्चे को सलाह दी कि “उल्लू मत बनाओ, कल से समय पर स्कूल जाओ और पूरे मन से पढ़ाई करो।”
इस वीडियो ने माता-पिता और बच्चों के बीच खूब चर्चा बटोरी है। इस प्रकार की हंसी-ठिठोली के माध्यम से बाबा बागेश्वर धाम ने बच्चों को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि शिक्षा में किसी भी प्रकार की नौटंकी या बहानेबाजी से दूर रहना चाहिए।