इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के शुरुआती दोनों दिन भारतीय टीम के नाम रहे। पहले दिन जहां भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 246 रनों पर ढेर कर दिया, वहीं दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 421 रनों का पहाड़ बना डाला।

भारत फिलहाल इस मैच में इंग्लैंड से 179 रन से आगे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर रविंद्र जडेजा (81) और अक्षर पटेल (35) मौजूद हैं। इंग्लैंड की तरफ से टॉम हर्टली और जो रूट ने 2-2 विकेट चटकाए। 

मैच चूंकि भारत में हो रहा है तो स्वाभाविक है कि दर्शक बड़ी संख्या में आएंगे ही। दोनों ही दिन स्टेडियम खचाखच भरा रहा। दर्शक खिलाड़ियों के हौसला आफजाई के लिए आए। लेकिन दर्शकों की हुटिंग की वजह से एक वार्निंग भी आ गई। ये वार्निंग बीसीसीआई या आईसीसी की तरफ से नहीं आई।

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन ग्रुप ‘बार्मी आर्मी’ ने एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने बताया कि आधे घंटे तक अगर मैच देखा गया तो कान खराब हो जाएंगे। यह पोस्ट उन्होंने स्मार्ट वॉच से वार्निंग मिलने के बाद किया था।

स्मार्ट वॉच की वार्निंग में लिखा था कि

शोर का लेवल 90 डेसिबल तक पहुंच गया है। इस लेवल पर 30 मिनट और रहने पर कुछ देर के लिए सुनाई देना बंद हो सकता है।

फैंस इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here