दिल को छू लेने वाली है फिल्म की कहानी

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Sharma Ji Ki Beti Review: ताहिरा कश्यप की निर्देशित फिल्म शर्मा जी की बेटी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। यह ताहिरा कश्यप की पहली फीचर फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस कॉमेडी और ड्रामा फिल्म में मध्यवर्गीय परिवार की महिलाओं के उन चुनौतियों को दिखाया गया है जिनका वो अपने रोजमर्रा की जिंदगी में प्रतिदिन सामना करती हैं। फिल्म में आज के भारत में वुमनहुड की एक दिल छू लेने वाली और मजेदार कहानी है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी स्वाति और गुरवीन दो सहेलियों के इर्द – गिर्द घूमती है जो कि अभी किशोरावस्था में हैं। स्वाति की मां ज्योति ट्यूटर है और कई जिम्मेदारियां निभाती है। वहीं, दूसरे ओर गुरवीन की मां किरण बिना प्यार की शादी से जूझ रही है। फिर कहानी के मध्य में एक और किरदार की इंट्री होती है तन्वी की जो कि किरण की पड़ोसी और मुंबई महिला क्रिकेट टीम की एक स्टार खिलाड़ी है। तन्वी प्रतिभावान होने के बाद भी अपने  बॉयफ्रेंड के हरकतों से जूझ रही होती है। इस प्रकार इस पूरी फिल्म में इन्हीं तीनों के संघर्ष को कहानी के रूप में दिखाया जाता है।

स्टारकॉस्ट का अभिनय

फिल्म के कलाकारों ने अपने ओर से जान झोक दी है। युवा कलाकारों ने किशोरावस्था में आने वाली परिस्थितियों को दर्शाने के लिए शानदार अभिनय दिखाया है। चाहे वो स्वाति के किरदार में वंशिका तपारिया या फिर गुरवीन के रूप में अरिस्ता मेहता हो। वहीं ज्योति जो कि ऑफिस के काम काज से परेशान है उनका किरदार साक्षी तंवर ने खूब अच्छे तरीके से निभाया है। किरण के रूप में दिव्या दत्ता ने भी शानदार भूमिका निभाई है। हालांकि इन सबके बावजूद सैयामी खेर क्रिकेटर के रूप में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती।

फिल्म का निर्देशन बात करें फिल्म के स्टोरी और स्क्रीनप्ले की तो आम लोगों से जोड़कर कहानी में जान फूंकी गई है। स्क्रीनप्ले में भी रोजमर्रा की शानदार दृश्य दिखाए गए हैं। ताहिरा ने शानदार तरीके से कैरेक्टर को ताकतवर बनाया है। फिल्म में उन्होंने जो रोजमर्रा की जिंदगी के हल्के-फुल्के किंतु ईमानदारी वाले कैरेक्टर दिए हैं उनकी एक्टिंग आपकों बांधे रखेगी। यदि अभी भी आप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस फिल्म को देखा जाए तो बता दें ऐसी फिल्में अब के समय में बहुत कम आती हैं। ऐसे में इस तरह की फिल्म का आना स्वागत योग्य है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here