SUCCESS STORY, IAS ANANYA SINGH : UPSC की तैयारी करने वाले अधिकतर युवा एक बात के लिए बहुत परेशान रहते हैं। युवाओं को यह नहीं समझ आता कि कितने घंटे पढ़ाई करें और कौन विषय पहले पढ़े। यह एक ऐसी गुत्थी है, जिसे जितनी जल्दी सुलझाने में सफल होंगे सफलता उतनी जल्दी मिलेगी। प्रयागराज की अनन्या ने इसकी गुत्थी सुलझा ली। जिसका नतीजा था कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया।

ias ananya singh biography : अनन्या मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली है। अनन्या ने प्रयागराज के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल से पढ़ाई की। इन्होंनेे 10वीं में 96 और 12वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अनन्या अपने जिले की सीबीएसई बोर्ड की (cbse board) टॉपर थी।

ananya singh ias booklist : प्रयागराज से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद अनन्या ने दिल्ली (Delhi) का रुख किया। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi university) के लेडी श्रीराम (Lady shree ram collage) कालेज में दाखिला लिया। इकोनॉमिक आनर्स से ग्रेेजुुएशन की पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान अंतिम वर्ष में यूपीएससी की तैयारी का मन बनाया।

ias ananya singh instagram: अनन्या सिंह ने जब तैयारी शुरू की तो स्वाभाविक है कि कई सवाल मन में उठे होंगे। लेकिन उन्होेंने गंभीरता से पहले दिन भर में 8-8 घंटे पढ़ाई शुरू की। प्री निकालने के बाद पढ़ाई के घंटे कम कर दिए। बाद में 6 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करतीं। उन्हाेंने एक टाईम टेबल तैयार किया था। जिसमें सबकुछ तय किया था कि कौन सा सब्जेक्ट कब और कितने घंटे पढ़ना है। सोशल मीडिया से इन्हाेने दूरी बना ली थी। प्री और मेंस में तारतम्य बिठाया और इसका नतीजा रहा कि 2019 में 51वीं रैंक आयी और आईएएस अधिकारी बनीं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here