वेव सीरीज मेकर्स ने किया बहुत बड़ा खुलासा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Panchayat 4: पंचायत सीजन 4′ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मेकर्स ने खुलासा किया है कि एक नहीं, बल्कि इसके दो और सीजन आने वाले हैं। यानी इसका सीजन 4 तो आएगा ही साथ में पंचायत सीजन 5 भी आएगा। आइए हम आपको बताते हैं अगले सीजन में क्या होगा, कहानी कैसे नया मोड़ लेगी और बाकी की सारी चीजें….
बता दें कि इसी साल अक्टूबर से ही इसके चौथे सीजन की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर में शुरू कर दी जाएगी। अगले सीजन में दो नए रोल्स भी जुड़ेंगे। मेकर्स इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए बारिश का मौसम खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मुंबई में इसका प्री-प्रोडक्शन अभी से ही शुरू हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, चौथा सीजन चुनाव पर बेस्ड रहेगा। चौथे सीजन में तीन ट्रैक चलेंगे, इसके साथ ही पांचवे सीजन की भी शूटिंग साथ में ही की जाएगी। एक चुनाव पर बवाल, दूसरा सचिव जी के लव और रोमांस के साथ साथ कैट की तैयारी और रिजल्ट। इनके अलावा तीसरा प्रहलाद चा चुनाव में हिस्सा लेंगे या नही
नए किरदार को जोड़ने की कवायद
सूत्रों की मानें तो हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स कुछ नए रोल्स ऐड कर रहे हैं। ये किरदार प्रधान, बनराकस और विधायक की तरफ से भी हो सकते हैं। पिछले सीजन में एक नए सांसद के बारे में बात हुई थी, उन्हें भी इसमें लिया जाएगा। सीजन 3 में लोकगीत बहुत फेमस हुआ, जिसे मनोज तिवारी ने गाया था। मेकर्स इसी को री-क्रिएट करके नए एंगल से लेकर आने का सोच रहे हैं।
कब आएगा पंचायत सीजन 4?
शो के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा है कि, ‘हमने सीजन चार लिखना शुरू कर दिया है। हमारे लिए आम तौर पर दो सीजन के बीच कोई ब्रेक नहीं होता है। तीसरा सीजन खत्म हो चुका है और हमने तीन से चार एपिसोड लिखे हैं (सीज़न चार का)। सीजन 5 भी आने वाला है। सीज़न चार के लिए, हमारे पास एक क्लियर थॉट है और सीजन पांच के लिए अभी सोचा जा रहा है।’ वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पंचायत सीजन 4’ 2026 में रिलीज हो सकती है।
