रिषभ पंत की चतुराई की पहली बार खुलकर की तारीफ
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
The Great Indian Kapil Show 2: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ के लेटेस्ट एपिसोड में T-20 वर्ल्ड कप की विनिंग टीम पहुंची। कपिल शर्मा ने रोहित शर्मा, सूर्यवीर यादव, अर्शदीप कौर, अक्सर पटेल और शिवम दुबे का जोरदार स्वागत किया। शो में जहां रोहित शर्मा एंड टीम ने कपिल के साथ मस्ती की, वहीं उन्होंने बताया कि किस तरह ऋषभ पंत की स्ट्रैटिजी से वो टी-20 वर्ल्ड कप जीत गए। रोहित शर्मा दूसरी बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आए थे। वह शो के पहले सीजन का भी हिस्सा बने थे। इस बार रोहित शर्मा ने कई खुलासे किए इसके साथ ही यह भी बताया कि कैसे उन्होंने हारा हुआ मैच जीत लिया?
फाइनल में साउथ अफ्रीका से हारा मैच जीती थी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था। मैच एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया था, जब लगने लगा था कि शायद टीम इंडिया हार जाएगी। लेकिन रोहित शर्मा की मानें तो ऋषभ पंत की ट्रिक के कारण वो मैच जीत गए।
सूर्या के कैच ने नहीं बल्कि ऋषभ पंत की चालाकी से जीते मैच
रोहित शर्मा ने बताया कि जब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी, तो एक ब्रेक मिला। ऋषभ पंत ने उस ब्रेक में अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया। उन्होंने घायल होने का कुछ समय तक नाटक किया, जिससे बल्लेबाज की रिदम डिस्टर्ब हो गया। इससे गेम स्लो हो गया और बल्लेबाजों की लय तोड़ने में मदद मिली। रोहित शर्मा ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का एक कारण यह भी था। कि ‘पंत साहब की चतुराई की वजह से चीजें हमारे पक्ष में रहीं।’ हालांकि, कप्तान साहब ने यह भी कहा कि सिर्फ एक यही वजह नहीं थी, जिसके कारण टीम इंडिया जीती।
फाइनल में मिट्टी क्यों खाई?
रोहित शर्मा ने बताया कि जब T20 वर्ल्ड कप मैच खत्म होते ही पिच की मिट्टी को होठ से लगाते हुए खा रहे थे। इस पर रोहित ने जवाब दिया, ‘उस वक्त ऐसी फीलिंग थी कि हमने इतने साल मेहनत की। हम उसी पिच पर खेलते हैं, जीतते हैं और हारते हैं। इसलिए फाइनल जीतने के बाद मुझे बस चखना था कि मिट्टी का स्वाद कैसा है।’
ये भी हुए खुलासे
रोहित शर्मा ने कहा ‘ट्रॉफी सीधे BCCI के दफ्तर में जाती है। मैच के बाद हम बार्बी डोज में 3 दिन फंसे हुए थे। इस दौरान होटल में टीम का हर खिलाड़ी 15-15 मिनट के लिए ट्रॉफी अपने रूम में ले गया। साथ में फोटो खिंचवाई और साथ में लेकर सोए। मैं इस जीत से काफी खुश हूं।’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि रोबोटिक चाल के पीछे बस यही मंशा थी कि फाइनल जीता है तो कुछ अलग किया जाए।