उम्र मात्र एक संख्या है। अगर आपके भीतर लगातार कुछ अच्छा करते रहने का जज्बा है तो उम्र की सीमा पीछे छूट जाती है। बालीवुड में जबर्दस्त एक्शन व अभिनय से युवा कलाकारों को पीछे छोड़ने वाले सितारों ने इसे साबित किया है। कोरोना के बाद पहली हिट फिल्म रही सूर्यवंशी suryavanshi movie akshay kumar , इसमें 55 वर्षीय अभिनेता अक्षय कुमार akshay kumar के अभिनय, एक्शन और डांस की प्रशंसा हुई। वहीं 54 वर्षीय अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने गत वर्ष बाक्स आफिस पर रौनक बिखेरी। इस वर्ष की शुरुआत पठान pathan movie  की लगभग एक हजार रुपये की रिकार्डतोड़ कमाई के साथ हुई, जिसमें 57 वर्षीय शाह रुख खान shah rukh khan ने एक्शन, डांस और रोमांस के लिए खूब तालियां बटोरी। उनकी ‘जवान’ jawan movie फिल्म अभी भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। वहीं फिल्म गदर 2 gadar 2 में 29 वर्षीय अभिनेता उत्कर्ष शर्मा से अधिक चर्चा 66 वर्षीय सनी देओल sunny deol की रही। आगामी दिनों में अक्षय कुमार akshay kumar की मिशन रानीगंजः द ग्रेट भारत रेस्क्यू और सलमान खान salman khan की टाइगर 3 Tiger 3 movie जैसी फिल्में कतार में हैं।

दिलों का जुड़ाव :

सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, अनुभव और स्टारडम का दबदबा दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी खूब देखने को मिलता है। रजनीकांत rajinikanth jailer movie की हालिया प्रदर्शित फिल्म जेलर jailer movie 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। इसके कलाकारों में मोहनलाल, कमल हासन और चिरंजीवी की आयु 60 वर्ष से अधिक है, पर उनका स्टारडम कायम है। फिल्म भुज : द प्राइड आफ इंडिया के निर्देशक अभिषेक दुधैया कहते हैं, ‘इन सितारों ने अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उम्र बढ़ने के बावजूद प्रशंसकों से उनका रिश्ता लगातार मजबूत हुआ है। उनकी फिल्मों में अधिकांश मसाला फिल्में हैं। लोग 20 वर्ष पहले भी ऐसी मसाला फिल्में देखने जाते थे और आज भी उतने ही शौक से देखते हैं।’

वर्षों की मेहनत से बना स्टारडम :

इन सितारों का आकर्षण युवा सितारों को पीछे छोड़ता है। फिल्मकार प्रियदर्शन कहते हैं, ‘करीब 72 वर्ष की आयु में रजनीकांत ने जेलर जैसी सफल फिल्म दी है। बढ़ती उम्र के कलाकार और निर्देशक बड़ी हिट फिल्में दे रहे हैं। एक कलाकार को दिलों में उतरने में बहुत समय लगता है। पांच-छह सुपरहिट फिल्मों के बावजूद लोग नए कलाकारों को नहीं पहचानते हैं, जबकि अमिताभ बच्चन amitabh bachchan, धर्मेंद्र dharmendra, शाह रुख खान shah rukh khan, अक्षय कुमार akshay kumar, सलमान खान salman khan और आमिर खान aamir khan actor जैसे सितारों को अच्छे से पहचानते हैं। युवा कलाकारों को इस स्तर तक पहुंचने में समय लगेगा।’

फिटनेस है मूलमंत्र

बढती उम्र के साथ एक्शन और डांस करना मुश्किल हो जाता है, पर अक्षय कुमार, सलमान, शाह रुख खान और अजय देवगन के साथ यह समस्या नहीं है। उन्होंने अपनी फिटनेस को कायम रखा है। अभिनेता सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘एक्शन में मांसपेशियां फटने या चोट लगने की संभावनाएं होती हैं, बढ़ती उम्र में शरीर में उतना लचीलापन नहीं होता है। अब एक्शन का स्तर भी काफी बढ़ गया है, इसलिए फिटनेस पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। इसके लिए तो स्व प्रेरणा सबसे अहम है।’ शाह रुख, सनी देओल और अजय जैसे वरिष्ठ कलाकारों की सफलता को युवा कलाकार अच्छा संकेत मानते हैं। अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी कहते हैं, ‘कहीं न कहीं यह अच्छा संकेत है कि बाक्स आफिस उम्र से नहीं बंधा है। र सनी देओल की मासूमियत हो या शाह क या रुख खान का स्वैग, इन सभी कलाकारों के काम में ईमानदारी है। वह पर्दे पर दिखती भी है।’

आने वाली फिल्में

अक्षय कुमार: मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू, बड़े मियां छोटे मियां।

शाहरुख खान: डंकी, टाइगर वर्सेस पठान

अजय देवगन: सिंघम 3, दृश्यम 3, गोलमाल 5

संजय दत्त : बाप

सलमान खान: टाइगर 3, टाइगर वर्सेस पठान

Akshay Kumar: “Mission Raniganj: The Great India Rescue,” “Big Brothers, Small Brothers.”

Shah Rukh Khan: “Donkey,” “Tiger Versus Pathan.”

Ajay Devgan: “Singham 3,” “Drishyam 3,” “Golmaal 5.”

Sanjay Dutt: “Father.” Salman Khan: “Tiger 3,” “Tiger Versus Pathan.”

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here