हाल के वर्षों में भारत में पसंद की जाने लगी हैं हॉलीवुड फिल्में
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Hollywood Movie: वैसे तो भारत में हॉलीवुड की ढेरों फिल्में हैं जिन्हें न सिर्फ खूब पसंद किया बल्कि उनकी रीमेक तक की गई। हॉलीवुड फिल्मों को लेकर बॉलीवुड पर हमेशा सवाल उठाए गए हैं। वहीं, कई ऐसी हॉलीवुड फिल्में हैं जिन्हें भारत में हमेशा के लिए बैन कर दिया गया। क्योंकि उनमें भरभर के एडल्ट सीन हैं। लेकिन ओटीटी के आने के बाद अब लोग उन्हीं फिल्मों को अलग अलग प्लेटफॉर्म भी खूब पसंद से देख रहे हैं। अगर आप भी हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते हैं या फिर एडल्ट फिल्में देखना चाहते हैं आइए जानते हैं भारत में बैन की गई फिल्में कहां और कैसे देख सकते हैं।
डर्टी ग्रैंडपा (2016),dirty grandpa
डर्टी ग्रैंडपा नमक हॉलीवुड फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जैसन कैली और उनके ग्रैंडपा डिक कैली की कहानी बेहद बोल्ड अंदाज में दिखाई गई है। जिस कारण से सेसंर बोर्ड ने इसे असभ्य बताते हुए रिजेक्ट कर दिया था हालांकि अब डर्टी ग्रैंडपा फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
आई स्पिट ऑन योर ग्रेव (1978),I Spit on Your Grave
1978 में रिलीज हुई आई स्पिट ऑन योर ग्रेव फिल्म में बहुत ज्यादा सेक्सुअल वॉयलेंस दिखाया गया है। जिस कारण से इस फिल्म को न सिर्फ भारत में बल्कि कई देशों में बैन कर दिया गया। अब साल 2010 में आई स्पिट ऑन योर ग्रेव फिल्म का पार्ट 2 भी रिलीज हुआ और इसे भी बैन किया गया है। लेकिन अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर खूब पसंद कर रहे हैं।
द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू, the girl with a dragon tattoo
द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू को 2011 में रिलीज किया गया था. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में बहुत से आपत्तिजनक रेप सीन दिखाए गए हैं. फिल्म में कुछ टॉर्चर सीन भी थे. ऐसे में फिल्म से ऐसे सीन काटने के लिए कहे गए थे. मेकर्स ने इससे साफ इनकार कर दिया था. जिसके बाद फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया. अब इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं