राम जानकी संस्थान, आरजेएस द्वारा “रील हीरोज बनाम रियल लाइफ हीरोज” पर जोरदार सकारात्मक संवाद का आयोजन वीकेंड पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित हुआ।आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि  दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो,पटना के निदेशक और कार्यक्रम प्रमुख डा राजकुमार नाहर, दिल्ली दूरदर्शन के पूर्व निदेशक निर्माता डा गौरीशंकर रैना, फिल्म निर्माता लोम हर्ष और अविनाश त्रिपाठी, रंग निर्देशक रवि तनेजा और गायक कलाकार सुरेंद्र आनंद आदि ने सकारात्मक संवाद में भाग लिया। अमेरिका से जुड़े गायक कलाकार प्रशांत सोनी ने अपने गायन से सबका मन मोह लिया।

रविवार 5 फरवरी की सुबह कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से केंद्रीय बजट2023 पर उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया विषय पर आजादी की‌ अमृत गाथा का 123वां संस्करण प्रो. बिजाॅन कुमार मिश्रा के सानिध्य में प्रस्तुत हुआ। वक्ताओं में पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर अख्तरुल वासे, प्रफुल्ल डी सेठ और रंजनबेन सेठ, प्रो. रमैया,सुदीप साहू,डा.मुन्नी कुमारी,ओपी झुनझुनवाला और प्रतिभा दीक्षित आदि ने अपनी  सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।प्रो.बिजाॅन कुमार मिश्रा ने अप्रैल में आजादी की अमृत गाथा के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधित विषय पर कार्यक्रम करने का सुझाव दिया।

आजादी की‌ अमृत गाथा का 124 वां कार्यक्रम इसी दिन संध्या समय में विश्व कैंसर दिवस पर  लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज एसोसिएट सुचेता कृपलानी चिल्ड्रेन्स हाॅस्पिटल के निदेशक बाल कैंसर रोग विशेषज्ञ प्रो. (डा.) योगेश‌कुमार सरीन और वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. सुशील मानधानिया का विश्व कैंसर दिवस 2023 की थीम”क्लोज द केयर गैप”  पर जागरूकता वेबिनार  हुआ। कार्यक्रम का संचालन बीडीएसएल महिला महाविद्यालय, जमशेदपुर की प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला ने किया जो इस कार्यक्रम की सह-आयोजक और सकारात्मक भारत उदय सूचना केंद्र की प्रभारी भी हैं। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के आगामी भारत रंग महोत्सव के न्यूज़ कवरेज के लिए आरजेएस पॉजिटिव मीडिया-आरजेएस वाणी और आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस का स्वैच्छिक समर्थन रहेगा। 

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here