दर्शकों में तेज हुई सुगबुगाहट

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कंटेस्टेंट्स के बीच अब खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए ए़ड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, पौमी दास और नीरज गोयत एलिमिनेट हो चुके हैं। अब एलिमिनेट होने वाला पांचवां कंटेस्टेंट कौन होगा? जिसका सफर इस वीकेंड का वार के बाद खत्म होगा, ये सवाल घर में मौजूद हर कंटेस्टेंट के फैन के मन में है।

लवकेश को बिग बॉस ने दी थी सजा

बीती रात लवकेश कटारिया पर एलिमिनेशन की तलवार लटक गई थी। एक सजा के तौर पर बिग बॉस ने उसने कुछ ऐसा कहा कि वह बाहर होने की कगार पर आ गए। उन्हें बचाने के लिए कंटेस्टेंट्स को चक्की पीसने का टास्क दिया गया। यानी जो लवकेश को बचाना चाहता है, वह चक्की चलाए। इसके बाद फैसला ऑडियंस पर छोड़ दिया कि वह लवकेश को घर में देखना चाहते हैं या नहीं।

जनता से सुनाया अपना फैसला

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में लवकेश कटारिया को बचाने के लिए विशाल पांडे, सना मकबूल और शिवानी कुमारी ने चक्की चलाई थी। इसके बाद फैसला जनता को करना था कि वह लवकेश का सफर आगे भी देखना चाहते हैं या नहीं। जनता ने लव का साथ दिया। यानी लवकेश कटारिया एलिमिनेशन से बच गए हैं। बिग बॉस के फैन पेज पर उनसे जुड़ी ये अपडेट शेयर की गई है। लवकेश कटारिया बच गए हैं। उन्होंने सेफ होते ही उन कंटेस्टेंट्स को गले लगाया, जिन्होंने उन्हें सेफ करने का प्रयास किया। उन्होंने घर की तरफ मुंह मोड़कर हाथ भी जोड़े। लवकेश ने इमोशनल होकर विशाल पांडे को गले लगाया। उनकी वापसी पर सना मकबूल और विशाल खुशी से झूम उठे।

लव को इसलिए मिली थी सजा

बिग बॉस किसी एक कंटेस्टेंट को बाहरवाला घोषित कर उसे कुछ पावर देते हैं। इस बार लव को बाहरवाला बताया गया था। लेकिन उन्हें किसी को बताना नहीं था कि वह बाहरवाले बनकर रहेंगे। विशाल पांडे को इस बात का पता लग चुका था और लव ने भी उनके सामने कन्फेस कर दिया, जिससे नाराज होकर बिग बॉस ने उन्हें एलिमिनेशन के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here