राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित फिल्मों को लेकर दर्शकों में क्रेज बरकरार

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

national award film: 70वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा हो चुकी है। इस बार के नेशनल फिल्म अवार्ड में हिंदी सिनेमा से अधिक साउथ का बोलबाला रहा। आट्टम  से लेकर कांतारा तक कई फिल्मों ने इस बार अपना डंका बजाया। अगर आपने इन फिल्मों को अब तक नहीं देखा तो आइए हम आपको बताते हैं घर में बैठकर ही इन फिल्मों को कहां देख पाएंगे…

गुलमोहर,Gulmohar movie

इसे बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित किया गया है। साथ ही बेस्ट डायलॉग कैटेगरी में फिल्म के निर्देशक राहुल वी चित्तेला विजयी रही। फिल्म में अदाकारी के लिए मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन मिला है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। गुलमोहर सीधे ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी।

आट्टम, aatam movie

आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म घोषित किया गया है। यह मलयालम भाषा की फिल्म है, जो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। फिल्म का ऑडियो मलयालम में ही है, मगर सबटाइटल्स हिंदी समेत 9 भाषाओं में दिये गये हैं। यह थ्रिलर फिल्म है।

ऊंचाई, uunchai movie

ऊंचाई फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर और नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड दिया जाएगा। इसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आते हैं। जिसे आप जी5 पर देख सकते है।

पीएस-1, PS-1 Movie

इस फिल्म में विक्रम और ऐश्वर्या राय ने लीड रोल में नजर आते हैं। बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (एआर रहमान) समेत तीन श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड जितने वाली इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है।

ब्रह्मास्त्र पार्ट-1, brahmastra movie

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। इसे बेस्ट मेल सिंगर (अरिजीत सिंह- केसरिया) समेत तीन पुरस्कार दिये जाने वाले हैं।

केजीएफ 2,KGF-2 Movie

केजीएफ 2 कन्नड़ भाषा की फिल्म है। इसे हिंदी भाषा में प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। प्रशांत नील ने इसे निर्देशित किया है जबकि यश ने लीड रोल निभाया था।

कार्तिकेय 2, karthikeya movie

निखिल सिद्धार्थ अभिनीत इस एडवेंचर थ्रिलर फिल्म ने बेस्ट तेलुगु फिल्म का खिताब अपने नाम किया है। यह काफी चर्चित फिल्म थी और हिंदी बेल्ट में भी खूब देखी गई। यह जी5 पर देखी जा सकती है।

कांतारा, kantara movie

कन्नड़ सिनेमा की कांतारा हाल की कुछ सालों में रिलीज होने वाली बेहद चर्चित फिल्मों में शामिल है। इस माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल निभाया, जिन्हें बेस्ट एक्टर चुना गया है। कांतारा फिल्म को प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स दोनों जगह देखा जा सकता है।

तिरूचित्रमबलम, thiruchitrambalam movie

तिरूचित्रमबलम एक तमिल फिल्म है जिसके लिए नित्या मेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जाएगा। धनुष स्टारर इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा के साथ देखा जा सकता है।

कच्छ एक्सप्रेस,kutch express

इस गुजराती फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड्स में खूब धूम मचाई। फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है। यह फिल्म शेमारू मी पर उपलब्ध है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here