पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

sacred games season 3: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी की दुनिया में ‘सेक्रेड गेम्स’ से कदम रखे थे। इस थ्रिलर सीरीज में उन्होंने गणेश गायतोंडे के किरदार में तहलका मचा दिया था। पब्लिक डिमांड पर इसका दूसरा सीजन भी आया और दर्शक अब काफी समय से ‘सेक्रेड गेम्स’ के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या तीसरा सीजन आएगा? क्या नवाजुद्दीन सिद्दीकी ओटीटी की दुनिया में वापसी करेंगे?

इंटरव्यू में खोला राज  

नवाजुद्दीन ने हाल ही OTT Play को दिए इंटरव्यू में बताया कि अब ‘सेक्रेड गेम्स’ का तीसरा सीजन नहीं आएगा। इसकी क्या वजह है, यह भी उन्होंने बताई। ‘सेक्रेड गेम्स’ विक्रम चंद्र के इसी नाम की किताब पर बनी है, जिसमें एक शहर का 40 साल का सामाजिक और राजनीतिक इतिहास बताया गया। इस पर बनी सीरीज की कहानी का केंद्र मुंबई का अंडरवर्ल्ड है और इसमें धर्म के रिश्तों से लेकर बिजनेस और राजनीतिक रिश्तों की उठा-पटकर पर भी फोकस किया गया। इस सीरीज का दर्शकों पर काफी गहरा प्रभाव रहा और खूब पसंद भी की गई।

‘तीसरा सीजन नहीं आएगा, सबने मना कर दिया, डायरेक्टर भी ऊब गए’

‘सेक्रेड गेम्स’ के तीसरे सीजन को लेकर Nawazuddin Siddiqui ने कहा, ‘दो सीजन के बाद, मेरे निर्देशक भी ऊब गए और उन्हें लगा कि तीसरा सीजन नहीं बनाना है। और सभी कलाकारों ने भी सीजन तीन के लिए ना कह दिया। जो हो गया सो हो गया। यहां तक कि डायरेक्टर्स-अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी भी वही लाइनें नहीं दोहराना चाहते। क्रिएटिव लोग जल्दी ऊब जाते हैं। कई लोगों ने मुझसे कहा कि तीसरा सीजन बनाओ ‘सेक्रेड गेम्स’ का। पर भैया तीसरा सीजन नहीं आएगा ‘सेक्रेड गेम्स’ का। जो खत्म हो गया, वो हो गया।’

Sacred Games की कास्ट ये थी

‘सेक्रेड गेम्स’ में नवाजुद्दीन के अलावा सैफ अली खान, कुब्रा सैत, एलनाज नूरानी, कल्कि केकलां, पंकज त्रिपाठी, राजश्री देशपांडे और राधिका आप्टे नजर आई थीं।

इस शर्त पर OTT पर काम करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने OTT पर आपत्तिजनक भाषा और गालियों के इस्तेमाल पर भी रिएक्ट किया और कहा, ‘हालांकि हमने इसकी शुरुआत की थी, लेकिन अब अगर कोई मुझसे अभद्र भाषा से भरी OTT सीरीज करने के लिए कहेगा तो मैं मना कर दूंगा।’ नवाजुद्दीन हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘रौतू का राज’ में नजर आए, जो ZEE5 पर रिलीज हुई।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here