खतरों के खिलाड़ी 14 में हुआ तीसरा एविक्शन, होस्ट रोहित शेट्टी हुए निराश

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Khatron ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 धीरे धीरे बिग बॉस बनते जा रहा है। प्रत्येक एपिसोड में स्टंट से ज्यादा लड़ाई झगड़ा दिखाया जाता है। हालिया एपिसोड में फिर माहौल गर्म हो गया। इस बार बहस हुई जिससे रोहित और बाकी बहुत सारे लोगों को उम्मीदें थी जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा की। वो शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया के साथ बहस करती दिखी। इसके साथ ही आसिम रियाज और शिल्पा शिंदे के बाद इस शो में तीसरा एविक्शन भी हुआ। कृष्णा श्रॉफ का इस शो से सफर अब खत्म हो गया है।

शो के दूसरे ही दिन आसिम रियाज की सेट पर सबसे बुरी तरह बहस हुई। उनका ये रूप देख हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने अपने पैसों का ताव दिखाया, अकड़ दिखाई, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया। हालांकि कृष्णा क्यों बाहर हुई इसका कारण बहस बिल्कुल नही है।

दूसरे हफ्ते शिल्पा शिंदे हुई थीं एविक्ट

असीम के बाद दूसरे हफ्ते में शिल्पा शिंदे को बाहर जाना पड़ा था। दरअसल, सीनियर होने की वजह से उन्हें स्टंट कौन पहले परफॉर्म करेगा? ये चुनने का मौका मिला। फिर क्या था उन्होंने अपनी पसंद-नापसंद के हिसाब से नंबर बांटे, जिससे आशीष मेहरोत्रा और अदिति शर्मा बहुत अपसेट हो गए थे। और खुद शिल्पा सांप वाला स्टंट परफॉर्म नहीं कर पाईं जिससे उन्हें भी दूसरे हफ्ते शो से एलिमिनेट होना पड़ा।

कृष्णा को क्यों शो से होना पड़ा बाहर?

हाल के एपिसोड में कृष्णा स्टंट से बच रही थी जिसके बाद शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया से बहस हो गई। काफी ड्रामा होने के बाद उन्हें सांप वाला स्टंट परफॉर्म करना पड़ा। कृष्णा बहुत पैनिक हो गईं। रोहित ने उनकी मदद भी की, लेकिन फिर भी वो टास्क को पूरा नहीं कर पाईं और उन्हें ‘फियर फंदा’ मिला। इसके बाद उन्होंने कार वाला स्टंट किया, जिसमें भी वो हार गईं। फिर फाइनली एलिमिनेशन टास्क हुआ, जिसे उन्होंने डर के कारण अबॉर्ट कर दिया। इस तरह से वो शो से एविक्ट हो गईं।

रोहित शेट्टी ने जताई निराशा

रोहित शेट्टी को भी इससे निराशा हुई। उन्होंने कहा, ‘जब मुझे पता चला कि तुम इस शो में पार्टिसिपेट कर रही हो तो मुझे तुमसे बहुत उम्मीदें थीं।’ फिर कृष्णा ने उनसे माफी मांगी और कहा, ‘मुझे पता है सर। मैंने आपको निराश किया। ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था।’

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here