अरमान-कृतिका के इंटीमेट वीडियो के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 को बंद करने की उठने लगी मांग
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
bigg boss ott 3: इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 चर्चा में है। इस रियलिटी शो को जियो सिनेमा में प्रसारित किया जाता है जो कि 24 घंटे लाइव रहता है। इस बार शो को एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 3 में सबसे ज्यादा चर्चा अरमान मलिक कि हैं जो कि अपनी दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे हैं, हालांकि उनकी एक पत्नी पायल मलिक बाहर जा चुकी हैं। वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका के साथ का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद शो की खूब आलोचनाएं हो रही हैं। यहां तक की इसे बंद करने की अपील तक होने लगी है।
पुलिस कमिश्नर से शो बंद कराने की हुई मांग
शिवसेना की एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मुलाकात की और बिग बॉस ओटीटी 3 के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने दावा किया है कि शो के हालिया एपिसोड में अश्लील सामग्री प्रसारित की गई। दरअसल, मनीषा ने अरमान और कृतिका के वीडियो पर आपत्ति जताई है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कानून लाने का होगा प्रयास
मनीषा का कहना है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3 एक रियलिटी शो है। शूटिंग चल रही है। जो भी चल रहा है, वो पूरी तरह से अश्लील है। यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं अब उन्होंने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। जो सीन दिखाए जा रहे हैं, उनके लिए अब हमने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है और हमने उन्हें एक लेटर भी दिया है। रियलिटी शो के नाम पर अश्लीलता दिखाना, यह कहां तक सही है। यह नौजवानों के दिमाग को क्या असर डालेगा?’ उनका कहना है कि वो इस बात को सूचना और प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कानून लाने का अनुरोध करेंगी।
पायल ने बताया फर्जी वीडियो
दरअसल, हाल ही में एक एपिसोड में अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के बीच हुए कोजी मोमेंट्स की क्लिप वायरल हुई थी। तब से ही इस कपल के लाइव शो में इंटीमेट होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। मगर पहली पत्नी पायल ने दावा किया था कि वीडियो एडिटेड है। ‘जिसने भी वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि यह अरमान और कृतिका का है, मैं उनसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि ऐसा करना बंद करें। वीडियो एडिटेड है। मैं बिग बॉस के घर में रही हूं और मैं कह सकती हूं कि वायरल क्लिप में दिखाए गए लैम्प घर में नहीं हैं। कंबल भी अलग है। जो लोग घर के अंदर रहे हैं, वो जल्दी ही समझ जाएंगे कि यह क्लिप फर्जी है।