फिल्म घुड़चढ़ी का ऐलान साल 2022 में ही कर दिया गया था

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Ghudchadi OTT Release: आज के समय में छोटा स्टार हो या फिर बड़ा स्टार हर कोई ओटीटी में अपना भाग्य अजमा रहा है। दर्शक भी सिनेमाघर को छोड़ अपने घर में ही सीरीज और फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते मेकर्स बड़ी से बड़ी फिल्में भी थियेटर्स में न रिलीज कर ओटीटी प्लेटफॉर्म में स्ट्रीम कर देते हैं। अब एक और बड़ी फिल्म ओटीटी में दस्तक देने जा रही है। जिसके कलाकारों का नाम जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे।

ये बड़ी फिल्म ओटीटी में आएगी

बिनॉय के गांधी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने इस फिल्म  का पोस्टर जारी कर रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस फिल्म में आपको हॉरर और कॉमेडी नहीं बल्कि रोमांस दिखाई देने वाला है।

फिल्म की कहानी?

फिल्म घुड़चढ़ी का ऐलान साल 2022 में ही कर दिया गया था। लंबे समय के इंतजार के बाद मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी कर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। बात करें, फिल्म की तो यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दो जेनरेशन की प्यार मोहब्बत की कहानी दिखाई जाएगी। एक्टर संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर जारी कर कैप्शन में लिखा है, “प्यार डबल और कन्फ्यूजन डबल।”

कब होगी स्ट्रीम

खास बात यह है कि इस फिल्म में जहां एक ओर पार्थ समथान डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर संजय दत्त और रवीना को सालों बाद दर्शक रोमांस करते हुए देखेंगे। निधि दत्त और बिनॉय के गांधी निर्मित फिल्म  ‘घुड़चढ़ी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 9 अगस्त से स्ट्रीम होगी।

बड़ी फिल्में सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं: theater vs OTT

theater vs OTT,

बढ़ती ओटीटी पॉपुलैरिटी:

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar आदि ने पिछले कुछ वर्षों में बड़ी मात्रा में दर्शकों को आकर्षित किया है। उनके वैश्विक पहुंच और बड़ी सब्सक्रिप्शन बेस के कारण, फिल्म निर्माताओं को यहाँ पर अपनी फिल्में रिलीज करने से व्यापक दर्शक वर्ग मिलता है।

आर्थिक लाभ:

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स फिल्म निर्माताओं को मोटी रकम का भुगतान करते हैं। कभी-कभी, यह राशि थिएटर रिलीज से प्राप्त होने वाली कमाई से भी अधिक होती है, विशेषकर जब किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अनिश्चित होता है।

विभिन्न दर्शक वर्ग:

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न प्रकार की फिल्में और सामग्री उपलब्ध होती है, जो विभिन्न आयु वर्ग और रुचियों के दर्शकों को आकर्षित करती हैं। इससे फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मों को एक व्यापक और विविध दर्शक वर्ग तक पहुँचाने का अवसर मिलता है।

फ्लेक्सिबल रिलीज शेड्यूल:

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मों को बिना किसी सीजन या त्योहार की पाबंदियों के, किसी भी समय रिलीज करने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here