जानिए इस सवाल के जवाब में क्या बोले मेकर्स और एक्टर
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Mirzapur season 4: इन दिनों एक से बढ़कर एक बेवसीरीज रिलीज हो रही हैं। जो कि दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही हैं। मिर्जापुर 3, कोटा फैक्ट्री 3, पंचायत 3, गुल्लक और जामतारा जैसी सीरीज हैं जो कि खूब चर्चा में बनी हुई हैं। इन सब में एक चीज कमॉन है वह है इनकी शूटिंग लोकेशन। इन सबमें भारत की आत्मा यानी गांव की शूट ज्यादा शामिल हो रही है या फिर कहें तो छोटे शहर ही शूटिंग हो रही है। अब निर्माताओं को गांव या छोटे शहरों की लोकेशन खूब भा रही हैं। आइए जानते हैं क्यो?
इन गांव में हो चुकी है शूटिंग
पंचायत एक छोटे, काल्पनिक भारतीय गांव फुलेरा पर आधारित है। मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के एक जिले के शहर के इर्द-गिर्द केंद्रित है। कोटा फैक्ट्री कोटा के छोटे से शहर में स्थित है जिसने अपने कोचिंग संस्थानों के लिए खुद का नाम बनाया है और जामताड़ा झारखंड के जामताड़ा के वास्तविक शहर में स्थित है। गुल्लक मध्य प्रदेश के एक अज्ञात शहर में स्थित है।
मिर्जापुर के बारे में क्या बोले कलाकार
मिर्जापुर की डिंपी कहती हैं कि “छोटे शहर के जीवन का चित्रण प्रामाणिकता और सापेक्षता जोड़ता है और सांस्कृतिक बारीकियों को चित्रित करता है जो इन शो की ओर लोगों को आकर्षित करता है।” उनका कहना है कि वे कहती हैं कि ज़्यादातर लोग छोटे शहरों की कहानियों से जुड़ते हैं क्योंकि “भारत की अस्सी प्रतिशत आबादी टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहती है।”
यह भी पढ़ें-