बौद्धिक संपदा कार्यालय ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
भारत सरकार के बौद्धिक संपदा कार्यालय ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया। इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, सुश्री सिमरन कौर, (डीपीआईआईटी), और आईपी विश्वविद्यालय के प्रो राजेश कुमार के अभिभाषण से हुई।
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों में एडवोकेट स्वाति रॉय प्रसाद, डा अनिरुद्ध सुधांशु, एन आर मीना, सीनियर ज्वाइंट कंट्रोलर ऑफ़ पेटेंट एंड डिज़ाइन्स (दिल्ली पेटेंट ऑफिस के प्रमुख) मौजूद रहे।
एन आर मीना ने पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह दे कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिमरन कौर ने कहा कि सशक्त महिला सशक्त समाज की निर्माता है और सबको इस संकल्प को संकल्पित करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियो के साथ बौद्धिक संपदा कार्यालय के अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायों का भी आयोजन किया गया जिसमे नृत्य, पोस्टर बनाने और नारे लेखन आदि शामिल थे।
इस दौरान मोतीलाल नेहरू कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत “खेल खेल में” और कालिंदी कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत”अम्मा” नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। उपस्थित दर्शको ने इसका भरपूर आनंद लिया और छात्रों की प्रस्तुतियों को भी सराहा ।
पेटेंट और डिज़ाइन की नियंत्रक, कविता टौंक ने उन्नत पी पंडित और और एन आर मीना को कार्यक्रम आयोजन में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिया गया। कालिंदी कॉलेज और मोतीलाल नेहरू कॉलेज के छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में अहम भूमिका निभाने राजू तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए किया गया था।
एन आर मीना ने कहा कि बौद्धिक संपदा कार्यालय केवल बौद्धिक संपदा का संरक्षक नही बल्कि महिला अधिकारों के संरक्षण को ले कर भी जागरूक है कार्यक्रम उस दिशा में एक कदम है। कविता टौंक जी ने इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय के प्रो राजेश कुमार भौतिक विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति अपनी शुभेच्छा व्यक्त की और सबको महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट पोस्ट
- भगवान नरसिंह अवतार: जब धर्म की रक्षा के लिए प्रकट हुए स्वयं भगवान! जानें अद्भुत अवतार कथा, संपूर्ण पूजा विधि और 108 नामों के जाप के चमत्कारी लाभ!
- Toyota rav4 2025 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ!
- धूम मचाने आ रहा है आपका पसंदीदा Nokia 1100! 6000mAh बैटरी और 5G के साथ करेगा वापसी?
- Maruti Suzuki Fronx अब और सुरक्षित, 6 एयरबैग के साथ दिए कई फीचर, जानें कीमत
- Post Office RD: ₹500, ₹1000, ₹2000 या ₹5000 की मासिक बचत से कैसे बनें लखपति?