मुख्यमंत्री ने NCRB आंकड़ों से पिछली सरकारों पर साधा निशाना

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

UP Vidhansabha LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि 2017 के बाद प्रदेश में किसी भी तरह का साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ। उन्होंने 2012-2017 और 2007-2011 के दौरान हुए दंगों के आंकड़े पेश करते हुए पिछली सरकारों पर तीखा हमला किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए दावा किया कि 2017 में उनकी सरकार बनने के बाद से राज्य में साम्प्रदायिक दंगों का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, “जिसे आप दंगा कहते हैं, ऐसा कुछ 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ।”

मुख्यमंत्री ने यह बयान संभल और बहराइच में हुई घटनाओं पर चर्चा के दौरान दिया। उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जब 2012 से 2017 के बीच विपक्ष की सरकार थी, तब एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों के अनुसार, 815 साम्प्रदायिक दंगे हुए, जिनमें 192 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 2007 से 2011 के बीच 616 ऐसे साम्प्रदायिक घटनाएं हुई थीं, जिनमें 121 लोग मारे गए थे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारी सरकार ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता दी है। जो लोग पहले प्रदेश को दंगों की आग में झोंकते थे, अब वे उत्तर प्रदेश की बदलती छवि से परेशान हैं।”

संभल और बहराइच घटनाओं पर विपक्ष को घेरा:
विधानसभा में संभल और बहराइच की घटनाओं को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं कानून-व्यवस्था का मुद्दा हैं और सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष जानबूझकर कानून-व्यवस्था के मुद्दे को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है।

दंगामुक्त उत्तर प्रदेश का दावा:
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने 2017 के बाद “दंगामुक्त प्रदेश” का खिताब हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीतियों और पुलिस की सक्रियता का परिणाम है कि अब अपराधी जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।

कानून-व्यवस्था बनी प्राथमिकता:
योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ विकास की राजनीति हो रही है, दंगे और गुंडागर्दी की राजनीति का युग समाप्त हो चुका है।”

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here