हाइलाइट्स
- रेवाड़ी के कुणाल ने सेंट स्टीफंस कालेज से की है पढ़ाई
- ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुटे
- नौकरी करते हुए सिविल सेवा परीक्षा निकालने में हुए सफल
UPSC हर युवा का सपना होता है। लेकिन इसे पूूरा करना बहुत चैलेंजिंग होता है। शायद यही वजह है कि कई युवा कुछ प्रयास के बाद हताश हो जाते हैं। ऐसे युवाओं के लिए कुणाल प्रेरणा के स्रोत हैं। जिन्होने सरकारी नौकरी करते हुए UPSC क्रैक किया। आज कुणाल (IAS KUNAL YADAV)दिल्ली (DELHI)में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट (INCOME TAX DEPARTMENT) में पोस्टेेड हैं और बखूबी अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं।
कुणाल यादव (IAS KUNAL YADAV SUCCESS STORY) मूलरूप से रेवाड़ी के रहने वाले हैं। इनकी स्कूलिंग रेवाड़ी के ही जैन पब्लिक स्कूल में हुई। इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कालेज में दाखिला लिया। 2015 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की तो प्रतियोगी परीक्षाओं में जुट गए। इसी साल पहली बार SSC CGC EXAM दिया और पहली बार में ही सलेक्शन भी हो गया। हांलाकि नौकरी पसंद नहीं आयी इसलिए छोड़ दी।
8 सरकारी नौकरी छोड़ी
कुणाल यादव ने एक दो नहीं बल्कि आठ सरकारी प्राप्त की। स्टेट बैंक आफ इंडिया (State bank of India)में पीओ (Bank PO) भी निकाला। यहां भी मन नहीं लगा तोे छोड़ दिया। इसके बाद स्टेशन मास्टर (Station master exam) की परीक्षा पास की। सेना में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भी नियुक्ति हुई। कुणाल ने बाद में नौकरी के साथ UPSC की तैयारी करना ज्यादा बेहतर समझा। 2018 में पहले ही प्रयास में प्री क्वालिफाई किया। 2020 में दूसरेे प्रयास में 185वीं रैंक हासिल की। IAS ट्रेनिंग के बाद कुणाल इन्कम टैक्स विभाग में पोस्टेड हैं। कुणाल उदाहरण है कि नौकरी के साथ यूपीएससी (UPSC Exam prepration tips)की तैयारी की जा सकती है।