हाइलाइट्स
- ट्विटर पर वायरल हो चुका है वीडियो
- बच्चे के दोनों हाथ कटे हुए हैं, फिर भी पेंटिंग बना रहा है
- बच्चे की पेंटिंग की सभी तारीफ कर रहे हैं
कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यार…जी हां यदि हिम्मत है तो कोई भी काम मुश्किल नहीं। ट्विटर (twitter) पर एक वीडियो इन दिनों वायरल (viral video)है। वीडियो (trending video) एक बच्चे पर केंद्रित है। बच्चा पेंटिंग बना रहा है। अब आप कहेंगे कि पेंटिंग बनाने में भला क्या खास होगा। दरअसल, वीडियो में दिख रहा बच्चा दिव्यांग है। इसकेे दोनों हाथ कटे हुए हैं।
वीडियो में दिखता है कि बच्चे के दोनोंं हाथ नहीं है। वो आधे हाथों से किसी तरह ब्रश को दबाए है और पेपर पर बने पौधे को कलर कर रहा है। कलर भी ऐसा कि आंखों को सुकून दे रहा है। बैकग्राउंड केसरिया कलर का है। फूल की पत्तियां हरी हैं और उसमें सफेद फूल लगाए गए हैं।
वीडियो को अब तक एक लाख के आसपास लोग देख चुके हैं। सबसे बड़ी बात कि देखने वाले लोगों नेे जी भर केे कमेंट किया है। अधिकतर कमेंट में बच्चे के हौसले को सलाम किया गया है।
वीडियो देखें