हाइलाइट्स
- प्रोड्यूसर की पहली पसंद थे राजेश खन्ना,लेखक अमिताभ बच्चन से अभिनय कराना चाहते थे
- राजेश खन्ना की जगह अंत में फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन को साइन किया गया
- सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी दीवार, रातों-रात सुपरस्टार बने गए शहंशाह
अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर में दीवार फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि अमिताभ इस फिल्म की स्टारकास्ट में थे ही नहीं। उनकी जगह राजेश खन्ना एक्टिंग करने वाले थे। दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर गुलशन राय की पहली पसंद राजेश खन्ना और नवीन निश्चल थे। वो पूरा मूड बना चुके थे कि येे दोनों ही फिल्म में काम करेंगे लेकिन फिल्म की कहानी लिखने वाले सलीम-जावेद को यह बात जंची नहीं। सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन के साथ जंजीर फिल्म में काम किया था।
सलीम जावेद को लगता था कि दीवार केे मेन रोल के लिए अमिताभ फिट है। उन्होने गुलशन राय को मनाने की कोशिश की। कई बार मुलाकात किए। जब गुलशन राय नहीं मानें तो सलीम जावेद ने उनसे कहा कि यदि हमारी लिखी फिल्म में कोई एक्टिंग करेगा तो वो अमिताभ बच्चन। नहीं तो आप फिल्म के लिए कोई और कहानी ढूंढ लीजिए। आखिरकार गुलशन जी को झुकना पड़ा और राजेश खन्ना की जगह अमिताभ फिल्म की पसंद बने। इस फिल्म में अमिताभ और शशि कपूर की मां का रोल निरुपा राय ने किया था। निरुपा राय के रोल के लिए गुलशन पहले वैजयंती माला को लेना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होने अपना मन बदला।