अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का किया इजहार
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Anupam Kher Movie Tanvi The Great: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी अदाकारी से एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया है। इतना ही नहीं उन्होंने निर्देशन में भी हाथ आजमाया है।
उन्होंने सबसे पहले ‘ओम जय जगदीश’ फिल्म (2002) का निर्देशन किया था। अब वो एक बार फिर ‘तन्वी द ग्रेट’ के जरिए निर्देशन की दुनिया में लौट रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर बातें की।
23 साल लगे गए लौटने में
अनुपम खेर ने आज यानी शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वे ‘डायरेक्टर, तन्वी द ग्रेट’ लिखी हुई टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।
पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मुझे 23 साल लग गए दोबारा निर्देशक की टी-शर्ट पहनने में। पहली फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ डायरेक्ट करना अच्छा अनुभव था, लेकिन उसकी कहानी मेरी अपनी नहीं थी।”

दिल के करीब है कहानी
‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी उनके दिल और आत्मा से निकली है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीते 23 सालों में जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया है और अब फिल्म के रिलीज होने तक आपको तन्वी से जुड़ी बातें, कहानियां और किस्से बताता रहूंगा!
फिर मजाकियां अंदाज में लिखे की परेशान ना होना! ये मार्केटिंग भी है और प्यार भी! जय हो‘!
फैन्स से मिल रही हैं शुभकामनाएं
उनकी पोस्ट पर ढेरों लोगों ने उन्हें बधाई दी है। कोई लिख रहा है – “आपको बहुत बधाई, आपकी फिल्म का इंतजार है” तो कोई कह रहा है – “आप हमेशा कमाल करते हैं, आगे भी ऐसे ही चमकते रहिए।”
हालांकि अनुपम खेर की ये फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी तारीख तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फैन्स की उत्सुकता अभी से साफ झलक रही है।
यह भी पढ़ें-
- त्योहारी सीजन में इस SUV पर मिल रही है ₹3 लाख तक की जबरदस्त छूट!
- Hyundai Creta पर पहली बार मिल रहा है बंपर डिस्काउंट! जानें क्या है ऑफर और क्यों है यह मौका खास
- 2 लाख से अधिक की भारी छूट पर मिल रही MG Astor: जानिए कैसे पा सकते हैं यह ऑफर
- जी हां, ये सच है! इस इलेक्ट्रिक SUV पर मिल रही है पूरे 10 लाख की छूट – जानेंगे नहीं कौन है वो?
- छूट…छूट…छूट! Independence Day से पहले iPhone 16 और iPhone 16 Pro पर बड़ी गिरावट, कीमत 12% तक घटी