Delhi CM Rekha Gupta ने भेंट किया पुरस्कार
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Delhi CM Rekha Gupta: भारत के मुख्य समाचार नेटवर्कों में से एक, ज़ी न्यूज़ द्वारा राजधानी के ललित होटल में आयोजित ज़ी न्यूज़ “एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025” में साहित्य अकादेमी के सचिव डॉ. के.श्रीनिवासराव को उनके असाधारण प्रयासों, दूरदर्शी नेतृत्व और शैक्षिक परिदृश्य को बदलने के प्रति बेजोड़ समर्पण के लिए एक विशेष पुरस्कार दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।
जी न्यूज़ द्वारा इस “एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025” का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को दर्ज़ करने, नवाचार को बढ़ावा देने और विचारकों, शिक्षकों और संस्थानों के बीच सर्वोत्तम प्रयासों को साझा करने के लिए किया जाता है।

डॉ. राव ने इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा “शिक्षा का मिशन , भविष्य का विजन” में भी भाग लिया और साहित्य एवं शिक्षा तथा उसमें साहित्य अकादेमी के योगदान की भी चर्चा की। इस सम्मेलन शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,राजनेता आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें-
- best scooty tips 2025: स्कूटी खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें, मिलेगी सही डील, नहीं तो पड़ेगा पछताना!
- Best Scooters for Long Rides: लॉन्ग-डिस्टेंस राइड के लिए टॉप 7 स्कूटर्स: कीमत, माइलेज और पूरी जानकारी
- Top 10 Mileage scooters: ये हैं इंडिया के टॉप 10 माइलेज वाले स्कूटर्स, जानिए कीमत-रेंज और फीचर्स डिटेल!
- विपक्षी एकता के लिए उपराष्ट्रपति चुनाव परिणाम के मायने
- high fuel capacity scooter: सबसे ज्यादा फ्यूल कैपेसिटी वाले टॉप 10 स्कूटर्स: दाम, रेंज और फीचर्स जानिए