सोशल मीडिया पर फैंस के बीच मची खलबली, जमकर कर रहे तारीफ
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
South Superstar Suriya New Film: साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। एक तरफ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेट्रो’ रिलीज के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपने फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी दे दी है।
हैदराबाद में हुए ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान सूर्या ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर माहौल और भी गर्मा दिया।
सूर्या ने अगली फिल्म का किया ऐलान
इस इवेंट में सूर्या ने कहा, “आज मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा करना चाहता हूं। मुझे फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद सर के साथ शुरुआत करनी थी, क्योंकि मेरी ये नई यात्रा उनके आशीर्वाद से ही संभव हो पाई है।”
उन्होंने बताया कि वह सीथारा एंटरटेनमेंट्स, वामसी और वेंटी एटलुरी के साथ मिलकर एक नई तमिल फिल्म करने जा रहे हैं।
मई से होगी शूटिंग की शुरुआत
सूर्या ने यह भी खुलासा किया कि इस फिल्म का निर्देशन वेंकी करेंगे और शूटिंग मई महीने से शुरू हो जाएगी। सूर्या ने कहा, “यह मेरी अगली फिल्म होगी, जिसमें जबरदस्त टैलेंट और बेहतरीन टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
मैं जल्द ही इस खूबसूरत हैदराबाद शहर में शूटिंग के लिए लौटूंगा। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।”
डायरेक्टर वेंकी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस खबर पर मुहर लगा दी है।
‘रेट्रो‘ की रिलीज डेट भी नजदीक
वहीं, सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ की बात करें तो इसे कार्तिक सुब्बाराज ने निर्देशित किया है और ये एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है।
1 मई को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम और करुणाकरण भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इसके अलावा श्रेया सरन एक खास गाने में सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें-
- Samsung Galaxy S25 Edge review: शानदार डिजाइन, दमदार कैमरा, पर क्या ये ‘हीटिंग’ और ‘नो-टेलीफोटो’ के साथ बनेगा आपकी पहली पसंद?
- Nothing Phone 3: एप्पल को टक्कर देने आ गया नथिंग फोन 3, कीमत से फीचर्स तक, यहां है पूरी डीटेल!
- Poco F7 5G के फीचर्स जान लीजिए, 7550mAh की दमदार बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग
- OPPO Reno 14 Series: 50MP कैमरा, OIS सपोर्ट जीत लेंगे दिल, जानिए फीचर्स
- Samsung Galaxy M36 5G: आ गया धांसू AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन, ₹17,999 से शुरू! जानें सबकुछ