सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, जमकर कमेंटस कर रहे फैंस
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Thalapathy Vijay: साउथ के मेगास्टार अब राजनीति में कदम कदम रख चुके हैं जी हां…. हम बात कर रहे हैं थलपति विजय की। वो जहां भी जाते हैं, वहां भीड़ बेकाबू हो ही जाती है।
अभी कोयंबटूर में हुए उनके हालिया रोड शो में कुछ ऐसा हुआ, जिसने एक बार फिर दिखा दिया कि विजय फैंस के दिलों पर किस तरह राज करते हैं…. और साथ ही सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
फैन ने कर दी हैरान करने वाली हरकत
शनिवार, 26 अप्रैल को विजय अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रचार के लिए कोयंबटूर पहुंचे थे।
हजारों की भीड़ के बीच विजय अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर फैंस का अभिवादन कर रहे थे। तभी अचानक एक फैन पेड़ पर चढ़कर विजय की कार की छत पर छलांग लगा बैठा!
विजय ने पूरी सूझबूझ के साथ माहौल को संभाला… ना गुस्सा, ना अफरा-तफरी। उन्होंने मुस्कुराते हुए उस फैन के गले में पार्टी का स्कार्फ डालकर उसे शांत किया और सुरक्षित नीचे उतरने को कहा।
लेकिन ड्रामा यहीं नहीं रुका। तभी एक और फैन विजय की कार पर चढ़ गया, जिसने विजय के गले में स्कार्फ पहनाकर फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। कई फैंस इस पल को “थलपति विजय का कूल मूव” बता रहे हैं, तो कई लोग उनकी कमजोर सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जता रहे हैं।
अब इसी को लेकर एक यूजर ने लिखा, “विजय की पॉपुलैरिटी तो जबरदस्त है, लेकिन उनकी सिक्योरिटी को लेकर अब गंभीर कदम उठाने होंगे।”
राजनीतिक पारी का नया अध्याय
50 वर्षीय विजय ने इस साल फरवरी में अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम का गठन किया था और अब वह 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो विजय किसी भी मौजूदा पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे और अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें-
- जी हां ये सच है! 50 हजार डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Toyota Hyryder Hybrid SUV
- बाइक से भी कम कीमत पर Maruti ने लांच की New Alto K10, माइलेज संग फीचर्स भी दमदार
- Hyundai Grand i10 Nios: सिटी का बॉस! क्यों ये कार है आपकी अगली पसंद?
- Honda Activa 7G: मार्केट में आ रहा ‘स्कूटर्स का बॉस’? कीमत, फीचर्स, और वो सब जो आपको जानना है!
- iQOO 12 5G: ₹42,999 में गेमिंग का बाप! क्या ये है आपका अगला बजट-फ्रेंडली परफॉरमेंस मॉन्स्टर?