kapil mishra
kapil mishra

‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक’ बनेगा सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र, खुलेगा पुस्तकालय– कपिल मिश्रा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

ऐसे राष्ट्र नायक जिनसे देश की जनता को हमेशा से स्वराज के लिए संघर्ष और स्वाभिमान की प्रेरणा मिलती रही है, उन नायकों के दिल्ली स्थित स्मारकों और संग्रहालयों के सर्वांगीण विकास का जिम्मा दिल्ली सरकार ने स्वयं ले लिया है। इसी क्रम में आज दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने महरौली इलाके के क़ुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में बने ‘श्री छत्रपति महाराज स्मारक संग्रहालय’ का दौरा किया।

इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने किला राय पिथौरा स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक का भी भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक गजेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।

कपिल मिश्रा ने छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े संग्रहालय का बारीकी से अवलोकन किया और यहाँ प्रदर्शित छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और संघर्षों से जुड़ी प्रेरणादायी झलकियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का केंद्र है।

कपिल मिश्रा ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के महरौली में यह अद्भुत संग्रहालय छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। मुझे हमारे विधायक गजेन्द्र यादव जी ने इसके बारे में बताया और मुझे सुझाव दिया कि इसे अवश्य देखना चाहिए। आज मैं उन्हीं के साथ यहाँ आया हूँ। शिवाजी महाराज का जीवन, विजयगाथा, संघर्ष, प्रेरणा और स्वराज का जीवन था। यहाँ आधुनिक तकनीक का उपयोग करके उनके जीवन और विजय को जिस रूप में प्रस्तुत किया गया है, वह देखने और समझने योग्य है। हर दिल्लीवासी और देशभर के लोगों को यहाँ आना चाहिए।

कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि इस स्मारक का निर्माण करने वाली समिति ने ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत रूप दिया है। उन्होंने समिति की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार इस स्मारक के प्रचार-प्रसार और संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। समिति के साथ मिलकर निकट भविष्य में इस स्मारक का राष्ट्रीय स्तर पर भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिससे यह स्थान देशभर में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक चेतना का केंद्र बन सके।

उन्होंने किला राय पिथौरा स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक का भी भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के विराट व्यक्तित्व को दर्शाता हुआ ये स्मारक साल 2002 में बनाया गया था। यहाँ इमारत तो है लेकिन पिछले लम्बे समय से स्मारक में गतिविधि काफी सीमित होने की वजह से इसके पुनर्निर्माण की भी ज़रूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों और महरौली से विधायक गजेन्द्र यादव ने उन्हें बताया कि मेंटिनेंस के लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है और जल्द ही कार्य शुरू हो जायेगा। दिल्ली सरकार किला राय पिथौरा और पिथौरा कल्चरल काम्प्लेक्स में भारत के वीर नायकों की गाथाओं के लिए पुस्तकालय का भी निर्माण कराएगी साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों का ये केंद्र कैसे बने, इस पर भी रुपरेखा जल्द तैयार करेगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here