राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है 22वां भारत रंग महोत्सव – 2023

भारत का प्रख्यात रंगमंच संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार 22वें भारत रंग महोत्सव – 2023 का आयोजन करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से प्रेरित आज़ादी का अमृत महोत्सव (AKAM) के तहत यह प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच उत्सव दिल्ली, जयपुर, राजमुंदरी, रांची, गुवाहाटी, जम्मू, श्रीनगर, भोपाल, नासिक और केवड़िया में आयोजित किया जाएगा।

14 फरवरी से शुरू हो रहे इस रंगमंच के महाकुम्भ में 80 नाटकों और अन्य संबद्ध कार्यक्रमों जैसे डायरेक्टर्स मीट, लिविंग लेजेंड, बुक लॉन्च, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार और मास्टर क्लास से जुड़े प्रोडक्शन की एक विविध शृंखला को शामिल किया गया है।

22वें भारत रंग महोत्सव का उद्देश्य अन्य देशों के साथ रंगमंच के माध्यम से परस्पर अंतर्राष्ट्रीय संबंध और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों को साझा करना है । 22वाँ भारत रंग महोत्सव भारतीय रंगमंच परंपराओं की स्वर्णिम झलक है। इसमें सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि देश के जाने-माने रंग निर्देशक भी शामिल होंगे । 22वें भारत रंग महोत्सव में नाटकों और सांस्कृतिक प्रदर्शनियों का भव्य आयोजन होगा, जिसमें वैश्विक परिप्रेक्ष्य में रंगमंच के मानवीय व रणनीतिक महत्व के कई विषयगत पैनल चर्चाएँ होंगी।

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने जुलाई, 2022 में आज़ादी का अमृत महोत्सव की “आजादी शृंखला” के अंतर्गत भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में माँ भारती के वीर शहीद सपूतों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई थी। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसडी रिपर्टरी कंपनी ने 25 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थल (नई दिल्ली) में कारगिल : एक शौर्य गाथाका प्रदर्शन किया था।

ज्ञात हो कि भारत रंग महोत्सव में सालाना 100 से अधिक थिएटर समूह भाग लेती हैं । यह अपनी तरह का एक अनूठा रंगमंच सम्मेलन है, जिसमें लाइव रंगमंच के साथ-साथ प्रदर्शनियां, निर्देशक-दर्शक वार्तालाप, संगोष्ठी और वैश्विक थिएटर से संबंधित विविध विषयों पर कार्यक्रम शामिल हैं।

“हम 22वें भारत रंग महोत्सव में आप सभी का स्वागत करते हैं। रंगमंच हमारी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए भारतीय चेतना की कला परंपराओं का सबसे प्राचीन और प्रभावी स्वरूप है। 22वें भारत रंग महोत्सव 2023  के लिए हमने अंतर्राष्ट्रीय प्रविष्टियों सहित 960 पंजीकरण में से चयन करते हुए शीर्ष नाटकों की एक सूची तैयार की है । कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण हमें विदेशी प्रतिभागियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए उनके लिए आमंत्रण प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था । हमने क्षेत्रीय भाषाओं में भी नाटकों की प्रस्तुतियों को सूचीबद्ध किया है । एनएसडी दिल्ली इस महोत्सव में 10  पारंपरिक प्रदर्शनियों की भी मेजबानी करने जा रहा है । यह प्रतिष्ठित संस्थान 22वें बीआरएम के माध्यम से ऊर्जावान युवा लोक प्रतिभाओं को संबल देने के लिए प्रतिबद्ध है । हमने अधिक युवा रंगमंच प्रेमियों को इस आयोजन में शामिल करने का प्रयास किया है”, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर (डॉ) रमेश चंद्र गौड़ ने कहा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here