Delhi Assembly election 2025: राजेंद्र नगर से बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज ने जनसंपर्क अभियान चलाया, मांगा समर्थन
दी यंगिस्तान,नई दिल्ली।
Delhi Assembly election 2025: राजेंद्र नगर से बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। वह राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ओल्ड राजेंद्र नगर, न्यू राजेंद्र नगर, और इंद्रपुरी, हरित पार्क में अभियान चलाकर मतदाताओं से मिलकर समर्थन मांगा।


बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज ने जनसंपर्क अभियान के दौरान 5 फरवरी को सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की। इससे पहले उमंग बजाज ने टोडापुर में हवन पूजन करके विधिवत रूप से चुनावी कार्यालय का भी उदघाटन किया।


इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी ने चुनावी कार्यालय उद्धाटन समारोह में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद और सहयोग उनके साथ है और उनकी जीत सुनिश्चित है। जनसंपर्क अभियान के दौरान दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री राजीव गंभीर के साथ राजेन्द्र नगर आर ब्लॉक के मुख्य पार्क में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इसके साथ ही पार्क में स्थानीय युवाओं के साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया।


(नोट- प्रेस रिलीज)