हरियाणा के मेवात में बृज मंडल यात्रा पर पत्थरबाजी के बाद नूंह में हिंसा भड़क उठी। टेलीविजन चैनलों पर जले हुए वाहनों, तनाव के बीच एक नाम बार बार गूंज रहा है। मोनू मानेसर का। मोनू को हरियाणा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस आर्टिकल में हम मोनू मानेसर के बारे में आपको बताएंगे। मोनू ने बृज मंडल यात्रा से पहले रविवार को एक वीडियो संदेश जारी किया था। जिसमें उसने कहा था कि वो भी इस यात्रा में शामिल होगा। कहा जा रहा है कि तभी से इलाके में तनाव था। ये वही मोनू मानेसर है जिसका नाम जुनैद और नासिर की हत्या में सामने आया था।
कार में मिले थे शव
इसी साल फरवरी में जुनैद और नासिर के जले हुए शव भिवानी में कार के अंदर बरामद हुए थे। उनके परिजनों ने जो पुलिस में जो एफआईआर दर्ज करवाई थी उसमें मोनू का नाम लिया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि गोतस्करी के शक में जुनैद और नासिर की हत्या गोरक्षकों ने की। इससे मेवात के लोगों में गुस्सा था। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि मोनू बृज मंडल यात्रा में शामिल हुआ भी या नहीं।
बजरंग दल प्रांत गोरक्षक प्रमुख है मोनू
मोनू मानेसर का असल नाम मोहित यादव है। गुरुग्राम के मानेसर में रहने वाला मोनू खुद को गौरक्षक बताता है। उसका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है। जिस पर वो गोतस्करों को पकड़ने व अन्य वीडियो अपलोड करता है। वह आठ साल पहले 2011 में बजरंग दल से जुडा था। मोनू वर्तमान में बजरंग दल प्रांत गोरक्षक प्रमुख है। वर्ष 2019 में गो तस्करी कर रहे बदमाशों को पकड़ते समय मोनू को गोली लग गई थी। अपने यूट्यूब चैनल पर मोनू गोहत्या और गोतस्करों के नेटवर्क का कच्चा चिट्ठा खंगालने और नेटवर्क खत्म करने की चुनौती देता है।
राजनेताओं के साथ तस्वीरें
मोनू के मुखबिरों का जाल पलवल, झज्जर, पानीपत, सोनीपत, नूंह, रेवाड़ी, गुरुग्राम समेत राज्य के कई जिलों में फैला है। मवेशी तस्करों को पकड़ वो पुलिस के हवाले कर देता है। जुनैद और नासिक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस का भी उसे समर्थन मिला है, जिस कारण मोनू की दबंगई बढ़ गई है। मोनू का प्रदेश के प्रतिष्ठित राजनेताओं के साथ उठना बैठना है। कई राजनेताओं के साथ उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखी जा सकती हैं। यही कारण है कि पुलिस उसपर एक्शन नहीं ले पाती है। अब जबकि मोनू का नाम एक बार फिर उछला है तो सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार क्यों नहीं की। गौरतलब है कि नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा में अभी तक दो होम गार्ड की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
Who is Monu Manesar, Monu Manesar video, Monu Manesar, Nuh violence, haryana violence, हरियाणा, मोनू मानेसर, हरियाणा,