मुन्ना भैया को दर्शक कर रहे याद

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur Post Credit Scene: ‘मिर्जापुर सीजन 3’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई से स्ट्रीम हो चुकी है। इसे लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कोई इसकी तारीफ कर रहा है तो कोई मुन्ना भैया को याद कर रहा है जिसकी वजह से ये सीजन उन्हें रास नहीं आ रहा। तीसरे सीजन को देखने के बाद हर किसी के मन में एक प्रश्न जरूर उठ रहा है कि क्या गुड्डू भैया और कालीन भैया की लड़ाई खत्म हो गई या फिर मिर्जापुर का चौथा सीजन आएगा?

कालीन भैया जिसे मिर्जापुर के पहले और दूसरे सीजन में भर – भरके स्क्रीन टाइम दिया गया था अब तीसरे सीजन के शुरूआत में तो वो बिल्कूल नहीं दिखते। हालांकि अन्त में वो किंग ऑफ मिर्जापुर के रूप में दोबारा वापसी करते हैं। गुड्डू भैया जेल में बंद होते हैं लेकिन जब गद्दी में बैठने के बाद कालीन भैया उनसे मिलने जेल में पहुंचते हैं तो वहां गुड्डू पंडित की जगह कोई और बैठा होता है।

गोलू गुड्डू को जेल से बाहर निकालने में कामयाब होती हैं। अब तीसरे सीजन में गुड्डू और कालीन के बीच गद्दी की लड़ाई नहीं दिखाई गई, ऐसे में चौथा सीजन आने की पूरी उम्मीद है।

चौथा सीजन इन्हीं दोनों के बीच मिर्जापुर की गद्दी की लड़ाई को दिखाया जाएगा। मिर्जापुर 4 में गोलू, छोटे त्यागी से बदला लेती दिखाई देंगी। वहीं जय प्रकाश माधुरी यादव की सरकारी को गिराने की कोशिश करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि मिर्जापुर 4 को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here