इन फिल्मों की दर्शक भी कर चुके हैं तारीफ
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
best horror movies ott india: ‘भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावै।।’ इस मंत्र को याद कर लीजिए, क्योंकि अब हम बताने जा रहे ऐसी 5 वेब सीरीज जिन्हें देखने के बाद आपको इसकी जरूर पड़ सकती है। OTT की दुनिया में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म पर 5 ऐसी सीरीज हैं, जिन्हें देखने के बाद घंटों तक आपको यह लगेगा कि कोई है, जो शायद पीछे खड़ा है या फिर दरवाजे के उस पार बैठा है। आइए आपको बताते हैं ये लिस्ट…
द हॉन्टिंग हिल हाउस, the haunting hill house
‘द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस’ ने हॉरर टीवी शोज की लिस्ट में 8.6 IMDb रेटिंग के साथ पर टॉप बनी हुई है। सीरीज में माइकल हुइसमैन, कार्ला गुगिनो, हेनरी थॉमस और एलिजाबेथ रीजर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सुपरनेचुरल हॉरर ड्रामा सीरीज के डायरेक्टर माइक फ्लानगन हैं। कहानी एकसाथ काल में चलती है। एक बीता हुआ कल और दूसरा वर्तमान। इसमें पांच भाई-बहन हैं, जिनके हिल हाउस में असाधारण सी घटनाएं होती हैं। पांचों इससे परेशान हैं। यह सीरीज Netflix पर देख सकते हैं।
द वॉकिंग डेड, the walking dead
साल 2010 में शुरू हुए ‘द वॉकिंग डेड’ के अब तक 11 सीजन आ चुके हैं। यह रॉबर्ट किर्कमैन, टोनी मूर और चार्ली एडलार्ड की इसी नाम की कॉमिक बुक सीरीज पर आधारित है। यह सीरीज चलते-फिरते मुर्दा लाशों यानी जोंबी की कहानी है। इन्हें सीरीज में ‘वॉकर’ नाम दिया गया है। एंड्रयू लिंकन ने 9वें सीजन तक इसमें रिक ग्रिम्स का लीड रोल प्ले किया है। इसके अलावा सीरीज में नॉर्मन रीडस, स्टीवन येउन, चैंडलर रिग्स, मेलिसा मैकब्राइड, लॉरेन कोहन, दानई गुरिरा, जोश मैकडरमिट, क्रिश्चियन सेराटोस, सेठ गिलियम, रॉस मार्क्वांड और जेफरी डीन मॉर्गन जैसे दिग्गज शामिल हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
ऐश वर्सेज ईविल डेड, Ash vs Evil Dead
‘ऐश वर्सेज ईविल डेड’ एक ऐसी सीरीज है, जिसमें आपको डर के साथ-साथ कॉमेडी का भी मजा मिलेगा। सैम राइमी, इवान राइमी और टॉम स्पेजियाली इसके क्रिएटर हैं। यह सीरीज महशूर फिल्म फ्रेंचाइजी ‘ईविल डेड यूनिवर्स’ का हिस्सा है। इसमें ब्रूस कैंपबेल ने ही ऐश विलियम्स का रोल प्ले किया है, जबकि रे सैंटियागो, डाना डेलोरेंज़ो और लुसी लॉलेस भी प्रमुख किरदारों में हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो में देख सकते हैं।
बेट्स मोटल, Bates Motel
पॉपुलर हॉरर सीरीज के पांच सीजन आ चुके हैं। यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है, जो 2017 में रिलीज हुई। कार्लटन क्यूस, केरी एहरिन और एंथोनी सिप्रियानो इसके क्रिएटर हैं। सीरीज में कहानी की शुरुआत एरिजोना में नोर्मा के पति की मौत के साथ शुरू होती है। इसके बाद नोर्मा ने ओरेगॉन शहर में सीफेयरर मोटल को खरीद लिया है, ताकि वह अपने बेटे नॉर्मन के साथ एक नई जिंदगी शुरू कर सके। इसे प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म में देखा जा सकता है।
द एक्सोरसिस्ट, The Exorcist: Believer
‘द एक्सोरसिस्ट’ को IMDb पर सबसे पॉपुलर डरावनी वेब सीरीज की लिस्ट में ‘द एक्सोरसिस्ट’ का भी नाम है। इसे 7.9 रेटिंग मिली है। जेरेमी स्लेटर इसके क्रिएटर हैं। यह सीरीज मूल रूप से 1973 आई फिल्म की अगली कड़ी के रूप में है। सीरीज में अल्फोंसो हेरेरा और बेन डेनियल मुख्य भूमिकाओं में हैं। दोनों पादरी बने हैं। एक परिवार है, जो भूत-प्रेत के कब्जे में है। दोनों मिलकर इस आत्मा से छुटकारा पाने की जुगत में जुटे हुए हैं। यह टीवी शो Prime Video पर देख सकते है।