अब तक दो सेलिब्रिटी के शो में शामिल होने को लेकर हो चुकी है सहमति

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Karan Johar’s new show The Traitors: इन दिनों रियलिटी शो लोगों को खूब भा रहे हैं। एक के बाद एक लगातार रियलिटी शो फिल्मी दुनिया में दस्तक दे रहे हैं। अब जहां एक ओर लोग सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एक और एक्साइटिंग रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम है- द ट्रेटर्स। लोगों की माने तो यह हिट अमेरिकी शो का हिंदी रूपांतरण हैं। बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर इसे होस्ट करेंगे। और ये जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा। इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं…

कैसे चलेगा ये शो?

द ट्रेटर्स’ के कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा जाएगा: ‘वफादार’ और ‘गद्दार’। गद्दार ग्रुप में जो होंगे, वो गुपचुप तरीके से वफादार कंटेस्टेंट्स को गेम से हटाने की कोशिश करेंगे। वहीं, वफादार वाले गद्दार की पहचान करेंगे। उनको बेनकाब करेंगे। सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस शो को देखने के लिए सभी एक्साइटेड हैं। अब इसमें कुछ के नामों का ऐलान हो गया है।

द ट्रेटर्स’ के कंटेस्टेंट्स कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो ‘अनुपमा’ को छोड़ चुके सुशांशु पांडे इस शो को जॉइन कर सकते हैं। अब आप कहेंगे कि पहले तो ये बिग बॉस जाने वाले थे जी हां लेकिन सुधांशु ने सलमान खान के रियलिटी शो में जाने से इनकार कर दिया था। इनके अलावा बोनी कपूर की बटी अंशुला भी डेब्यू करेंगी। उन्होंने अभी ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई थी। मगर खबर है कि वह इस शो में नजर आएंगी। इसके अलावा, ‘लाफ्टर शेफ्स’ में दिखाई दे रहे करण कुंद्रा का भी नाम इस शो के लिए सामने आ रहा है।

कब शुरू होगा करण जौहर का शो?

करण जौहर के इस शो के प्रीमियर की तारीख तो सामने आई नहीं है। मगर बताया जा रहा है कि इसका कॉन्सेप्ट लोगों को काफी पसंद आएगा क्योंकि ये अलग है। इसके पहले कंगना रनौत एक रियलिटी शो लेकर आई थीं, जिसका नाम था ‘लॉक अप’। जिसमें भी कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बाटा गया था। जो एलिमिनेशन से बचने के लिए अपनी लाइफ के चौंकाने वाले खुलासे करते थे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here