दर्शक बड़ी बेताबी से कर रहे सीरीज का इंतजार

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Taaza Khabar season 2: यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये 27 सितंबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस बार वसंत गावड़े की जिदंगी में उनका वरदान श्राप बन जाएगा, क्या उन्हें इससे मुक्ति मिलेगी, ये जानने के लिए आपको करना होगा सीरीज के रिलीज होने का इंतजार।

यूट्यूबर भुवन बाम एक्टर बन चुके हैं। उनकी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। अब इस शो का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है, जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस बार कुछ नए चेहरों के साथ भंवर में फंसे वसंत गावड़े उर्फ भुवन देखने को मिलेंगे, जो गरीबी से निकलना चाहते हैं, किसी भी कीमत पर। पर ये कीमत कहीं भारी ना पड़ जाए!

ताजा खबर 2 (Taaza Khabar season 2) के 2 मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि वसंत का वरदान अब उनके लिए श्राप बन गया है। उसे किसी भी कीमत पर अब 2 सप्ताह में 500 करोड़ रुपये जुटाने हैं। दूसरी तरफ उनकी लव लाइफ में भी उतार-चढ़ाव चल रहा है। इस कीमत को चुकाने के लिए उन्हें क्या क्या करना पड़ेगा, किडनैपिंग करनी पड़ेगी या फिर कोई दूसरा आसान रास्ता निकेलगा? ये सब जानने के लिए 27 सितंबर 2024 तक का इंतजार करना पड़ेगा।

वहीं हॉटस्टार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘कर्जा और गुनाह चुकाने पड़ते हैं! कभी कभी मर के भी।’ ताजा खबर सीजन 2 के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें भुवन बाम के अलावा श्रिया पिलगांवकर, जावेद जाफरी, देवेन भोजानी, नित्या माथुर, महेश मांजरेकर सहित कई कलाकार अपनी कलाकारी दिखाते नजर आएंगे।

‘ताजा खबर सीजन 2’ को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये वेब शो 27 सितंबर 2024 को स्ट्रीम होगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here