फीस को लेकर हुए खुलासे पर दर्शक लगातार दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
the great indian kapil sharma show season 2: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन 21 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। शो की पूरी टीम इसके जोरदार प्रमोशन में लगी हुई है। इसी बीच शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें आलिया भट्ट, वेदांग रैना और करण जौहर को दिखाया गया है।
इससे साफ हो गया है कि पहले एपिसोड में यही तीनों दिखेंगे। वहीं दूसरी तरफ अर्चना पूरन सिंह ने अपनी और बाकी कास्ट मेंबर्स की फीस को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।
पहले एपिसोड में दिखेगी जिगरा की स्टारकॉस्ट
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करण जोहर (Karan Johar) अपनी आने वाली फिल्म जिगरा (‘Jigra’) के प्रमोशन के लिए शो में नजर आएंगे। उनके साथ वेदांग रैना (Vedang Raina) भी होंगे, जो फिल्म में उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि शारदा कीकू ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया के किरदार के गेटअप में हैं। आलिया ने अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ का फेमस डायलॉग बोला, ‘मेरे बॉयफ्रेंड के साथ कोई गुलु गुलु करेगा तो धोपकुंगी ही न उसको।’
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कौन लेता है कितनी फीस
अर्चना का कहना है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की पूरी टीम उनसे दोगुनी फीस ले जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा अपने शो के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वहीं, सुनील ग्रोवर एक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये लेते हैं।
अर्चना पूरन सिंह को एक एपिसोड के लिए सिर्फ 10 लाख रुपये मिलने की खबरें हैं। कृष्णा अभिषेक भी 10 लाख रुपये लेते हैं, और राजीव ठाकुर को एक एपिसोड के लिए सिर्फ 6 लाख रुपये फीस मिलती है। वहीं कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपिसोड से 7 लाख रुपये कमाते हैं।