श्री मुरली की फिल्म बघीरा  का हिंदी वर्जन क्रिसमस पर होगी रिलीज

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

सुरी द्वारा निर्देशित 2024 की एक्शन थ्रिलर फिल्म बघीरा अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी है। कन्नड़ और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में Netflix पर सफलता पाने के बाद, अब हिंदी वर्जन 25 दिसंबर से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होने जा रहा है। जानिए इस धमाकेदार फिल्म की पूरी कहानी और इसे देखने की जानकारी।

बघीरा की कहानी

बघीरा की कहानी पुलिस अधिकारी वेदांत प्रभाकर (श्री मुरली) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां से प्रेरित होकर कानून व्यवस्था को सुपरहीरो की तरह देखने का सपना लेकर इस पेशे में आते हैं। लेकिन जल्द ही वेदांत भ्रष्टाचार और हिंसा को करीब से देखने के बाद निराश हो जाते हैं।

न्याय की खोज में वेदांत एक सतर्कता अधिकारी (विजिलांटे) ‘बघीरा’ बन जाते हैं। अपने भरोसेमंद साथियों, नारायण और एक छोटे दल के साथ, वे अपराधियों को सजा देने का काम गुप्त रूप से करते हैं। उनकी सबसे बड़ी लड़ाई होती है राणा नामक खतरनाक अपराधी से, जो अंग तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त है।

कहानी तब व्यक्तिगत हो जाती है जब राणा की क्रूरता का शिकार वेदांत की प्रेमिका स्नेहा बनती है। स्नेहा की मौत का बदला लेने और राणा के नेटवर्क को खत्म करने के लिए बघीरा सीबीआई अधिकारी गुरु के साथ मिलकर काम करते हैं। फिल्म का क्लाइमैक्स राणा पर बघीरा की जीत के साथ खत्म होता है, जिसमें एक संकेत दिया गया है कि बघीरा भविष्य में और चुनौतियों का सामना करेंगे।

कलाकार और तकनीकी टीम

फिल्म में श्री मुरली के अलावा रुक्मिणी वसंथ, सुधा रानी, प्रकाश राज और रंगायणा रघु जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। बी अजनीश लोकनाथ का संगीत और ए जे शेट्टी की सिनेमैटोग्राफी फिल्म के इमोशनल और एक्शन दृश्यों को और भी शानदार बनाती है।

Bagheera Hindi OTT: कब और कहाँ देखें?

अब हिंदी वर्जन के साथ बघीरा का जादू और अधिक दर्शकों तक पहुंचेगा। यह फिल्म एक्शन प्रेमियों के लिए इस त्योहारी सीजन में बेहतरीन एंटरटेनमेंट लेकर आई है। फिल्म 25 दिसंबर से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here