Shark Tank पर धमाल मचाने वाला स्किनकेयर स्टार्टअप!
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Shark Tank India: में एक ऐसा स्टार्टअप आया जो ब्यूटी और स्किनकेयर से जुड़ा है, और उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस स्टार्टअप का नाम है Beautywise और इसे 2021 में दिल्ली के भाई-बहन श्रेयांस चौहान और अनुषा चौहान ने मिलकर शुरू किया था। यह एक एडवांस सप्लिमेंट ब्रांड है जो स्किन और हेयर के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट बेचता है। उनके प्रोडक्ट का दावा है कि वे 100% सुरक्षित हैं और उपयोगकर्ताओं की स्किन को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करते हैं।
Beautywise के अनोखे उत्पाद!
Beautywise के प्रमुख उत्पादों में एडवांस मरीन कोलेजन, स्किन ब्रिलिएंस, और हेयर रेस्क्यू शामिल हैं। स्किन ब्रिलिएंस उनके सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक है। इस स्टार्टअप ने अब तक 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई है, और 1000 से ज्यादा कॉस्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट ने इनके प्रोडक्ट्स को प्रिस्क्राइब किया है।
Beautywise का आइडिया कैसे आया?
Beautywise की शुरुआत अनुषा चौहान ने अपनी खुद की समस्याओं को देखकर की। अनुषा 2017 तक एक मॉडल थीं, लेकिन समय के साथ उनकी स्किन पर कुछ दिक्कतें आने लगीं। उन्होंने देखा कि उनके दोस्त विदेशों से कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स लाते थे जो भारत में नहीं मिलते थे। इसे देखकर उन्होंने सोचा कि क्यों न भारत में ऐसे उत्पाद लाए जाएं जो लोगों को खूबसूरत स्किन और हेल्दी बालों में मदद करें।
आज अनुषा की उम्र 40 साल है, लेकिन उनका लुक देखकर विनीता ने यह तक कह दिया कि वह 18 साल की लड़की जैसी लगती हैं। उनके भाई श्रेयांस की उम्र 35 साल है और उन्होंने पुणे के सिंबायोसिस से एमबीए किया है। उन्होंने पहले वर्लपूल में काम किया था।
Beautywise का वेट लॉस दावा
कंपनी ने अपने कुछ उत्पादों पर वेट लॉस का दावा भी किया है। हालांकि, जब उन्होंने इसे नमिता के सामने रखा तो उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह का दावा बिना प्रमाण के नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद फाउंडर्स ने 6 क्लीनिकल ट्रायल्स के परिणाम साझा किए, जिनमें 60 लोग शामिल थे। इसके अलावा, उनके पास एक विशेष टेक्नोलॉजी भी है, जिसे उन्होंने पेटेंट करवा रखा है। इस टेक्नोलॉजी से स्किन ब्रिलिएंस के कैप्सूल लेने के बाद महज 30 दिन में ही परिणाम दिखने लगते हैं।
कंपनी की तगड़ी कमाई
Beautywise ने शुरुआत में अपोलो से अपने उत्पाद बेचना शुरू किया था, लेकिन अब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को स्किन क्लीनिक्स के माध्यम से भी बेच रही है। कंपनी की कमाई में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 2021-22 में कंपनी ने 50 लाख रुपये की कमाई की थी, जो अगले साल बढ़कर 2.2 करोड़ रुपये और फिर 6.7 करोड़ रुपये हो गई। इस साल कंपनी को 14.5 करोड़ रुपये तक की कमाई होने का अनुमान है।
अमन ने दी ₹3 करोड़ की फंडिंग
Beautywise के फाउंडर्स ने 1.5% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग मांगी थी। इस डील में नमिता और विनीता बाहर हो गईं, क्योंकि उन्हें इस बिजनेस का बाजार छोटा लगा। हालांकि, रितेश, अमन और कुणाल ने फाउंडर्स को फंडिंग का ऑफर दिया। अमन ने 1 करोड़ रुपये के बदले 3% इक्विटी का ऑफर दिया, जबकि कुणाल ने 2.15 करोड़ रुपये के बदले 5% इक्विटी की डील दी।
फाउंडर्स ने फिर 3 करोड़ रुपये के बदले 6% इक्विटी देने का ऑफर रखा, जिसे अमन ने स्वीकार कर लिया। इस डील के साथ Beautywise को अपनी ग्रोथ और सफलता के नए रास्ते मिल गए हैं।
Beautywise का स्टार्टअप न सिर्फ स्किन और हेयर केयर के उत्पादों की बिक्री कर रहा है, बल्कि यह अपनी नई तकनीकों और क्लीनिकल ट्रायल्स के जरिए ग्राहकों को बेहतर परिणाम देने का वादा कर रहा है। इस स्टार्टअप की सफलता ने शार्क टैंक इंडिया के मंच पर यह साबित कर दिया कि सही दिशा और मेहनत से किसी भी स्टार्टअप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
अगर आप भी अपनी स्किन और हेयर केयर के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो Beautywise के उत्पाद आपके लिए एक अच्छा साबित हो सकता हैं।
लेटेस्ट पोस्ट
- Nothing Phone 3: एप्पल को टक्कर देने आ गया नथिंग फोन 3, कीमत से फीचर्स तक, यहां है पूरी डीटेल!Nothing Phone (3)! Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 100W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस, Glyph Matrix LED इंटरफेस दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Nothing Phone 3: क्या आप भी दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं? तो आपका इंतजार आज खत्म होने वाला है! अपनी खास डिज़ाइन और यूनिक फीचर्स के लिए जानी जाने वाली Nothing… Read more: Nothing Phone 3: एप्पल को टक्कर देने आ गया नथिंग फोन 3, कीमत से फीचर्स तक, यहां है पूरी डीटेल!
- Poco F7 5G के फीचर्स जान लीजिए, 7550mAh की दमदार बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंगलंबे इंतजार के बाद Poco F7 5G भारतीय बाजार में आया, गेमिंग और हैवी यूज करने वालों के लिए खास दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Poco F7 5G: स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी! Poco का बहुप्रतीक्षित Poco F7 5G अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी सेल Flipkart पर 1 जुलाई से शुरू हो… Read more: Poco F7 5G के फीचर्स जान लीजिए, 7550mAh की दमदार बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग
- OPPO Reno 14 Series: 50MP कैमरा, OIS सपोर्ट जीत लेंगे दिल, जानिए फीचर्सओप्पो की नई Reno 14 और Reno 14 Pro सीरीज भारत में एंट्री को तैयार, खास कैमरा और जबरदस्त चार्जिंग स्पीड के साथ क्या कुछ होगा नया, जानिए यहां दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। OPPO Reno 14 Series: स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी खबर! OPPO अपनी जिस Reno 14 सीरीज का इंतजार हो… Read more: OPPO Reno 14 Series: 50MP कैमरा, OIS सपोर्ट जीत लेंगे दिल, जानिए फीचर्स
- Samsung Galaxy M36 5G: आ गया धांसू AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन, ₹17,999 से शुरू! जानें सबकुछसैमसंग ने मिड-सेगमेंट में उतारा गेम चेंजर फोन, Circle to Search और Gemini Live जैसे शानदार AI इनोवेशन के साथ! दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Samsung Galaxy M36 5G: आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं…. जो दमदार परफॉर्मेंस दे, फोटोग्राफी कमाल की हो, और सबसे खास बात, उसमें एडवांस्ड AI फीचर्स भी मिलें, तो आपके लिए… Read more: Samsung Galaxy M36 5G: आ गया धांसू AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन, ₹17,999 से शुरू! जानें सबकुछ
- Aprilia SR 175 के फीचर्स सुनकर रह जाएंगे दंग, लांच जल्दस्पोर्टी लुक और दमदार इंजन वाली Aprilia SR 175 ने बाजार में हलचल मचाई दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Aprilia SR 175: भारत में स्कूटर लवर्स के लिए बड़ी खबर! Aprilia अपनी जिस SR 175 स्कूटर का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, उसे लॉन्च करने वाली है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही, यह नई स्कूटर… Read more: Aprilia SR 175 के फीचर्स सुनकर रह जाएंगे दंग, लांच जल्द