शो के दरम्यान एक बार फिर हुई प्रतिभागियों के बीच धक्का मुक्की

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Khatron Ke Khiladi Season 14: इन दिनों स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ चर्चा में ही है। इसके दूसरे ही एपिसोड में आसिम रियाज की हरकतों के कारण ये शो चर्चा में आ गया। एक हफ्ते तक उसी पर बात होती रही। मगर अब एक बार फिर से शो में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा देखने को मिला है। शो के होस्ट रोहित शेट्टी के लिए अब ये सीजन काफी यादगार होने वाला है, क्योंकि हर एपिसोड में खिलाड़ी स्टंट में जैसा भी कर रहे हों। मगर आपस में जरूर भिड़कर दर्शकों को मसाला दे रहे हैं।

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट किया जाता है। अब आज 3 अगस्त को प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमों में दिखाया गया कि शिल्पा शिंदे की वजह से कोई रो पड़ा तो कोई बागी हो गया। रोहित शेट्टी खुद भी अपना माथा पीटते नजर आ रहे हैं। अब देखना ये है कि आखिर इस एपिसोड में होने क्या वाला है?

रोहित शेट्टी के सामने फिर भिड़े खिलाड़ी

दरअसल, प्रोमो में होस्ट रोहित शेट्टी कह रहे हैं, ‘पहले आप लोग स्टंट सुन लीजिए और फिर सोच समझकर फैसला लीजिए कि कौन पहले जाना चाहेगा। इसके बाद क्या होना था सभी गिनती बताना शुरू कर दिए। शिल्पा शिंदे ने कहा ‘तीन’, सुमोना ने कहा कि वह दूसरे पर जाएंगी। अदिति ने कहा कि वह तीन पर जाएंगी। निमृत ने कहा कि नंबर 3। इसके बाद करणवीर मेहरा ने कहा कि भाई अपना अपना देखो न यहां पर। तो शिल्पा ने अपनी उंगलियां दिखाते हुए कहा कि ‘मैंने तो अपना छोड़ा नहीं है नंबर मैं तो तीन पर हूं।’

क्यों रोने लगी अदिति शर्मा?

इसी बीच आशीष ने शिल्पा को कहा कि ‘जूनियर्स को मौका देना चाहिए। अगर हम उस इंटेंड को नहीं फॉलो कर रहे हैं तो मच्छी बाजार बनाते हैं और लड़ते हैं।’ तो शिल्पा ने अजीब का मुंह बनाया और बाद में कैमरे पर कहा कि ‘अभी-अभी आए हुए हैं, बच्चे हैं, अभी ये जूनियर्स हैं, अभी इनको बहुत मेहनत करनी है।’ वहीं, अदिति ने कहा कि ये पक्षपात है। रोहित शेट्टी से बोलीं कि वह इससे सहमत नहीं हैं। कैमरे पर रोते हुए शिल्पा के लिए बोलीं, ‘मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है क्योंकि मैं किसी की चाटती नहीं इसीलिए ये मुझे हर गेम में बाद में भेजें। ये तो भेदभाव हो रहा।’

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here