हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

maharaja Netflix: विजय सेतुपति की नई फिल्म ‘महाराजा’ ने भारतीय सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके बाद अब इस फिल्म ने ओटीटी में भी रिकॉर्ड बना दिया है। महाराजा फिल्म जो 2024 में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

निथिलन स्वामीनाथन के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर ने न केवल सिनेमाघरों में दर्शकों के दिलों को जीता है, बल्कि उनके घरों तक आकर भी सबसे ज्यादा चर्चे में है। जून 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘महाराजा’ जल्द ही सबसे अधिक की कमाई के साथ एक ब्लॉकबस्टर बन गई। दुनिया भर में इसने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया। फिल्म ने 12 जुलाई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई और अब तक 18.6 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं।

‘महाराजा’ 10 देशों में ट्रेंडिंग लिस्ट में

‘महाराजा’ ने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान हासिल की है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के 6 हफ्ते बाद भी यह फिल्म फिलहाल आठ देशों में टॉप 10 लिस्ट में ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म ने करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की ‘क्रू’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। क्रू को अब तक 17.9 मिलियन व्यूज मिले हैं। नेटफ्लिक्स की ट्रेडिंग लिस्ट में ‘महाराजा’ लगातार शामिल रही है, यही नहीं इसे कई भाषाओं में स्ट्रीम किया गया।

‘महाराजा’ की कहानी और कास्ट

‘महाराजा’ फिल्म में एक युवक अपने घर में चोरी होने के बाद बदला लेने के लिए निकल जाते हैं। कहानी में एक रहस्यमय मोड़ तब आता है जब नाई पुलिस को उसकी बेटी ‘लक्ष्मी’ के गुमशुदा होने के बारे में रिपोर्ट करता है, जिससे यह भ्रम पैदा हो जाता है कि ‘लक्ष्मी’ कहां गायब है। फिल्म में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, दिव्या भारती, अभिरामी और सिंगमपुली जैसे कलाकार भी हैं, जिनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है। स्वामीनाथन के निर्देशन के साथ कलाकारों की टोली ने एक ताजा और जबरदस्त कहानी को जीवंत कर दिया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here