सोशल मीडिया पर फैंस भी दे रहे बधाई
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Ajith Kumar: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार और उनकी पत्नी शालिनी ने अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ को बहुत ही खास अंदाज में मनाया।
दोनों ने इस स्पेशल मौके को बेहद सादगी और प्यार के साथ सेलिब्रेट किया। शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस खुशी को फैंस के साथ बांटा, जिसे देखकर फैंस उनके प्यार पर मुग्ध हो गए।
घर पर केक काटकर मनाया जश्न
शालिनी के शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों अपने घर पर चॉकलेट केक काटते हुए नजर आ रहे है। इस मौके पर अजित और शालिनी ने एक-दूसरे को केक खिलाकर प्यार जताया। इस वीडियो में दिख रहा उनका साधारण लेकिन मनमोहक सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं।
शालिनी ने इस वीडियो को कैप्शन में सिर्फ लाल दिल (❤️) और अन्य इमोजी के साथ पोस्ट किया, जिससे उनकी खुशी साफ झलक रही है।
फिल्म सेट पर हुआ प्यार, 2000 में बंधी जिंदगी की डोर
अजित कुमार और शालिनी की मुलाकात फिल्म ‘अमरकलम’ के सेट पर हुई थी, जहां दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर कुछ समय डेटिंग करने के बाद, साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली।
आज वे दो बच्चों, अनुष्का और आद्विक के माता-पिता हैं और एक खुशहाल परिवार का जीवन जी रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें
A post shared by Shalini Ajith Kumar (@shaliniajithkumar2022)
फिल्मों में जारी है सफलता का सफर
हाल ही में अजित कुमार ने अपनी रेसिंग टीम के साथ बेल्जियम में आयोजित 24H और 12H अंतर्राष्ट्रीय रेस में दूसरा स्थान हासिल किया, जिससे वे एक बार फिर सुर्खियों में आए।
यह उनकी टीम का इस साल तीसरा पोडियम फिनिश था।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल
वहीं, फिल्मी करियर की बात करें तो 2025 में अजित की दो बड़ी फिल्में ‘विदमुयार्ची’ और ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीज हुईं। आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित ‘गुड बैड अग्ली’ ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।
यह भी पढ़ें-
- जी हां ये सच है! 50 हजार डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Toyota Hyryder Hybrid SUV
- बाइक से भी कम कीमत पर Maruti ने लांच की New Alto K10, माइलेज संग फीचर्स भी दमदार
- Hyundai Grand i10 Nios: सिटी का बॉस! क्यों ये कार है आपकी अगली पसंद?
- Honda Activa 7G: मार्केट में आ रहा ‘स्कूटर्स का बॉस’? कीमत, फीचर्स, और वो सब जो आपको जानना है!
- iQOO 12 5G: ₹42,999 में गेमिंग का बाप! क्या ये है आपका अगला बजट-फ्रेंडली परफॉरमेंस मॉन्स्टर?