जनपथ मार्केट जहां देश-विदेश के लोगों को कपड़ों की खरीदारी के लिए आकर्षित करती है वहीं, यहां बैग के लिए भी आपको अच्छे विकल्प मिल जाएंगे। जनपथ रोड स्थित मॉडर्न स्टोर हैंडिक्राफ्ट एंड लेदर गुड्स अपने सुंदर व आकर्षक बैग के कलेक्शन के लिए खूब मशहूर है। इनकी प्रसिद्धि आम से लेकर खास लोगों को भी यहां खींच लाती है। यहां के बैग विदेशी लोगों को भी खूब भाते हैं।

दुकानदार विनय सूद ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय संतराम ने 1955 में इस दुकान को शुरू किया था। जिसे अब वह अपने भाई अजय व भतीजे तवेश के साथ मिलकर संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार जो उनकी दुकान से बैग खरीद लेता है वह फिर यहीं से ही बैग की खरीदारी करना पसंद करता है। बैग की गुणवत्ता व उचित दाम हर ग्राहक को दोबारा यहीं से बैग की खरीदाने पर मजबूर कर देता है। यहां 50 रुपये की कीमत से लेकर पांच हजार रुपये तक की कीमत के हैंडिक्राफ्ट व लैदर के बैग उपलब्ध हैं।


ग्राहक के बजट व पसंद के अनुसार हैंडीक्राफ्ट व लेदर के बैग का कलेक्शन

विनय ने बताया कि दुकान पर हर तरह के ग्राहकों के बजट व पसंद के बैग उपलब्ध हैं। हर उम्र के लोगों की पसंद के हिसाब से यहां बैग का कलेक्शन किया गया है। इन बैग की कीमत से लेकर गुणवत्ता भी एक दम खरी है। जिससे ग्राहकों का इस दुकान पर काफी भरोसा है। दिल्ली व एनसीआर में इनके कई ग्राहक हैं।

यहां हैंडिक्राफ्ट व लेदर के बैग का काफी सुंदर व आकर्षक कलेक्शन है जो सीधे आंखों में बस जाता है। कैजुअल से लेकर शादी-पार्टी या फिर कहीं घूमने जाना हो, यहां एक ही दुकान पर आपकों हर जरूरत के बैग आसानी से मिल जाएंगे। विभिन्न आकार व रंगों के सुंदर-सुंदर बैग जनपथ स्ट्रीप पर घूमते हुए हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां महिला व पुरुष दोनों के लिए बैग का कलेक्शन रखा गया है। इनमें टोट, अंगूठी, बॉक्स, किश्ती, एम्ब्रॉयडेड, पिट्ठु, बैकपैक, हैंड बैग, पर्स आदि कई प्रकार के बैग यहां मिलते हैं। इसके अलावा मेकअप आदि छोटा-मोटा सामान रखने के लिए मेटल व वुडन के बॉक्स बैग भी यहां उपलब्ध हैं।

बाहर घूमने जाना हो तो यहां अच्छे ट्रैवलर बैग भी हैं उपलब्ध

यहां कई प्रकार के ट्रैवलर बैग भी उपलब्ध हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार यहां से बैग की खरीदारी कर सकते हैं। यहां वील्ड लगेज बैग जो ट्रेडिशनल ट्रैवल के लिए बिल्कुल सही है। कॉम्पैक्ट साइज के कारण यह हैंडल करने में भी आसान है। वील्ड बैकपैक यह अडवेंचर ट्रैवलिंग के लिए सबसे बेहतर है। वील्स की सहूलियत के साथ ही यह बैग बैकपैक जितना हल्का होता है। इसके एक्सटेंडेड हैंडल के साथ आपको चलने में आसानी होगी। इसके अलावा अन्य कई ट्रैवल बैग यहां मिल जाएंगे।

कई फिल्मी कलाकारों को भी आकर्षित कर चुके हैं यह बैग

आम से लेकर खास लोगों ने भी यहां से बैग की खरीदारी की है। यहां से अभिनेत्री कैटरीना कैफ, दीप्ति नवल, अभिनेता अतित्य रॉय कपूर जैसे कई बड़े अभिनेता व नेता भी इनकी दुकान से बैग की खरीदारी कर चुके हैं। जिससे इनकी दुकान और खास हो जाती है। कुछ ग्राहक तो यहां ऐसे आते हैं जो कई वर्षों से इनकी दुकान से दूर-दूर आए हैं।

बंटवारे से पूर्व गए थे पाकिस्तान सिलाई सीखने

विनय ने बताया कि उनके पिता बंटवारे से पूर्व पाकिस्तान स्थित लाहौर में सिलाई सीखने गए थे और वहां सिलाई का काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन देश का बंटवारा होने के बाद उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा। वह अपना सारा काम छोड़कर लौटे और जब भारत आए तो उन्होंने कनॉट प्लेस स्थित पटरी पर कॉस्मेटिक की एक छोटी-सी दुकान से शुरूआत की। इसके बाद 1955 के आसपास उन्होंने जनपथ में कॉस्मेटिक की दुकान लगानी शुरू की। वह खूब चलने लगी तो उन्होंने दुकान में बैग रखने शुरू किए। दुकान में आने वाले ग्राहक उनके बैग के कलेक्शन से खूब आकर्षित होने लगे तो उन्होंने 1977 में सिर्फ हैंडिक्राफ्ट व लेदर के बैग की बिक्री करनी शुरू कर दी।

दुकान खुलने का समय- सुबह-11:30 बजे

दुकान बंद होने का समय- रात 8 बजे

-दुकान रविवार को बंद रहती है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here